img-fluid

150 एकड़ के लॉजिस्टिक पार्क के पास बनेगी 80 मीटर चौड़ी सडक़

December 08, 2021

इंदौर।  मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan)  ने इंदौर-भोपाल (Indore-Bhopal) में बनने वाले लॉजिस्टिक पार्क (Logistics Park) का काम समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इंदौर में देपालपुर के ग्राम माचल में 150 एकड़ पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर (International Level) का मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (Multi Modal Logistics Park) तैयार किया जा रहा है। इसके पास से ही 80 मीटर चौड़ी सडक़ भी बनेगी, जो पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया (Pithampur Industrial Area) के बीच से गुजरेगी। पिछले दिनों ही इस लॉजिस्टिक पार्क (Logistics Park) की आधारशिला इंदौर आए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने रखी थी, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan)  भी मौजूद रहे।


पीथमपुर के सेक्टर सेवन के पास इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाई-वे (National Highway) के पास 150 एकड़ में यह लॉजिस्टिक पार्क (Logistics Park) तैयार किया जा रहा है, ताकि प्रदेश में बनने वाले उत्पादों को देश-विदेश तक निर्यात करने में आसानी हो। उल्लेखनीय है कि एमपीएसआईडीसी द्वारा कई तरह के इंडस्ट्रीज पार्क और प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं, जिनमें सबसे बड़ 785 हेक्टेयर का पीथमपुर सेक्टर सेवन है, जिसके पास मोहना पार्क, बिजेपुर पार्क, कन्फेश्नरी क्लस्टर और जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क भी प्रस्तावित है, वहीं लॉजिस्टिक हब के पास 80 मीटर चौड़ी सडक़ बनेगी। साढ़े 7 किलोमीटर का लम्बा ट्रैक टीही और हब को जोड़ेगा। टीही के पास ही धन्नड़ और कानकोर का कंटेनर डिपो भी है। यहां से माल टीही रेलवे मार्ग से आगे कांडला गुजरात के पोर्ट तक जुड़ जाएगा। यहीं पर फर्नीचर क्लस्टर का काम भी चल रहा है। पूरे इंदौर क्षेत्र की तस्वीर इस लॉजिस्टिक हब से आने वाले समय में बदलेगी। इंदौर एयरपोर्ट से भी मात्र 15-20 मिनट की दूरी पर यह हब रहेगा। इस पूरी परियोजना पर 400 करोड़ रुपए खर्च होंगे और लगभग 1 हजार से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इतना ही नहीं, सेक्टर सेवन में नई स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप भी विकसित की जा रही है, जिसमें 425 छोटे-बड़े भूखंड उद्योगों को आवंटित किए जाएंगे और 550 करोड़ की राशि इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होगी।

Share:

Virender Sehwag ने आज ही के दिन रचा था इतिहास, 10 साल पहले दोहरा शतक जड़कर बनाया था कीर्तिमान

Wed Dec 8 , 2021
नई दिल्ली। भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 10 साल पहले आज ही के दिन एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था। वीरू ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी और 149 गेंदों में 219 रन जड़ दिए थे। इसी के साथ वह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved