img-fluid

80 करोड़ खर्च होंगे बायपास की सर्विस रोड पर, तो सवा 3 करोड़ का महापौर बंगला

September 26, 2022

235 करोड़ के प्रधानमंत्री आवास बनेंगे, 13 करोड़ के नए कचरा संग्रहण वाहनों की भी होगी खरीदी

इन्दौर। महापौर परिषद् (Mayor’s Council) की आज होने वाली बैठक में लगभग 37 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय लिए जाना है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी (National Highway Authority) ने पिछले दिनों इंदौर बायपास के खस्ताहाल सर्विस रोड के नव निर्माण के लिए 80 करोड़ रुपए से अधिक की राशि मंजूर की थी, जिसकी निर्माण एजेंसी नगर निगम रहेगी। लिहाजा पहले चरण में राऊ सर्कल से मांगलिया तक की एक तरफ की शहर से जुड़ी सर्विस रोड के निर्माण पर 80 करोड़ 52 लाख रुपए खर्च होना है, जिसकी तकनीकी, प्रशासकीय और टेंडर मंजूरी की स्वीकृति परिषद् से ली जाएगी। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 235 करोड़ के प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी जाना है, जिसमें अरावली परिसर फेज-2, लिम्बोदी के खसरा नं. 191 और 192 के अलावा नर्मदा परिसर फेज-2 में बनने वाली बहुमंजिला बिल्डिंगों के निर्माण के संबंध में टेंडर मंजूरी के अलावा कनाडिय़ा पर निर्माणाधीन गुलमर्ग परिसर तक सडक़ बनाने पर खर्च होने वाली 6 करोड़ 68 लाख रुपए की राशि के साथ-साथ इम्पेटस आईटी पार्क के पीछे बन रहे प्रधानमंत्री आवास में अतिरिक्त व्यय की राशि साढ़े 15 करोड़ रुपए की भी मंजूरी होना है।


प्रधानमंत्री आवास के तहत ही सतपुड़ा परिसर और गुलमर्ग परिसर के साथ शिवालिक, नर्मदा, पलाश परिसर में निर्मित मकानों में हितग्राहियों की सूची के अनुमोदन से लेकर आबंटन पर भी निर्णय होना है। वहीं दुकानों के संबंध में भी जो संशोधन नियम स्वामित्व अधिकार के अंतरण को लेकर राजपत्र में प्रकाशित हुए हैं उस पर भी चर्चा की जाएगी। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने कुलकर्णी भट्टा पुल का लोकार्पण करते हुए क्षेत्र का नाम भट्टे की बजाय कुलकर्णी नगर करना तय किया था, जिस पर भी आज महापौर परिषद् का निर्णय होना है। यशवंत क्लब रोड पर जो महापौर का बंगला नंबर 2 है वह पुराना और जर्जर हो गया, जिसके चलते उसे तोडक़र नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त बंगला निर्मित किया जाना है, जिसके लिए 3 करोड़ 28 लाख रुपए तक की राशि खर्च होना संभव है। लिहाजा उसका भी प्रस्ताव, टेंडर मंजूरी जनकार्य विभाग की ओर से महापौर परिषद् को भेजा गया है। नंदा नगर में एमपीएसआरडीसी की जमीन की नीलामी की प्रक्रिया भी शासन-प्रशासन द्वारा की जा रही है और यहां पर काबिज दुकानों के पुनर्वास के लिए एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाना है, जिस पर लगभग 5 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। इसी तरह एयरपोर्ट थाने से बिजासन मंदिर रोड तक सडक़ के सौंदर्यीकरण पर भी साढ़े 5 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी, तो बापट चौराहा से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर होते हुए एबी रोड तक की सडक़ का सौंदर्यीकरण भी 9 करोड़ रुपए से अधिक की राशि में होना है। कुलकर्णी भट्टा पुल निर्माण में जो अतिरिक्त व्यय 1 करोड़ 21 लाख रुपए से अधिक का हुआ उसकी मंजूरी के साथ पुल का नामकरण श्री हरिसिंह नलवा के नाम पर भी किया जाना है। भंडारी पुल के नीचे से बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग तक 36 करोड़ रुपए की राशि सडक़ चौड़ीकरण में खर्च की जाएगी। इसी तरह खड़े गणपति से योजना 155 होते हुए टिगरिया बादशाह तक बनने वाली सडक़ के निर्माण पर भी 55 करोड़ 47 लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च की जा रही है। शहीद पार्क और सिटी फॉरेस्ट, बिचौली हब्सी का नाम अब शहीद अमृत विश्नोई के नाम से रहेगा। वहीं रोड सेफ्टी प्रोग्राम के तहत बड़ा गणपति से एरोड्रम पुलिस स्टेशन तक अर्बन मॉर्डन कॉरिडोर निर्मित होगा, जिस पर 12 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की जाना है। इसी तरह मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर पिछले दिनों यह घोषणा भी की थी कि सुश्री लता मंगेश्कर जी की मूर्ति इंदौर में स्थापित की जाए और मूर्ति लगाने के लिए एक चौराहा चिन्हित किया जाए। इस पर भी परिषद् निर्णय लेगी। वहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत 13 करोड़ रुपए से अधिक के नए कचरा वाहनों की खरीदी भी की जा रही है, जिसमें 24 कंटेनराइज्ड ओपन टीपर और 60 ग्लोज कार्बेज टीपर शामिल रहेंगे।

120 सुविधाघर -शौचालयों पर विज्ञापन बोर्ड का देंगे ठेका

पिछले दिनों नगर निगम ने पूर्व में दिए गए ठेके को निरस्त कर दिया और फर्म के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू की। दूसरी तरफ 120 सुविधाघर और शौचालयों पर विज्ञापन बोर्ड लगाने के ठेके नए सिरे से दिए जा रहे हैं। दूसरी बार निगम ने इसके टेंडर बुलाए हैं। अभी 56 सार्वजनिक शौचालय और 64 अन्य सुविधागृह को दो ग्रुपों में शामिल किया गया है। इन सभी 120 सुविधाघर-शौचालयों पर विज्ञापन बोर्ड लगाने का ठेका 5 साल के लिए दिया जाएगा।

Share:

Sharadi Navratri-नवरात्रि व्रत में गैस एसिडिटी से बचने के लिए जानिए आसान उपाय

Mon Sep 26 , 2022
नई दिल्ली। Sharadi Navratri-शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व आज से शुरू हो गया है। इस पर्व को देशभर में मां दुर्गा के नौ रुपों की पूजा करके मनाते हैं। इस दौरान बहुत से देवी मां की असीम कृपा पाने के लिए पूरे नौ दिनों तक ज्‍यादातर महिलाए व्रती को सेहतमंद रहने के लिए अपने खान-पान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved