नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्रियों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सुशासन, सेवा और गरीब कल्याण के मूल मंत्र पर काम कर रही है. नड्डा ने कहा कि समाज के आखिरी व्यक्ति तक सरकारी योजानओं का लाभ पहुंच रहा है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहले सरकारी योजनाएं सिर्फ कागज पर बनती थीं और वहीं लागू हो जाती थीं. लेकिन आज ऐलान से लेकर आखिरी लेवल तक उसकी मॉनिटरिंग हो रही है ताकि हर स्कीम का लाभ जनता तक पहुंच सके. नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की राजनीति की संस्कृति को बदला है साथ ही सरकार के कामकाज के तरीके के भी बदल दिया है. आज हम देखते हैं कि लोगों के मन में भाव है कि अगर मोदी है तो मुमकिन है. साथ ही आज जिम्मेदार, प्रोएक्टिव और उत्तरदायी सरकार काम कर रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved