नई दिल्ली। रेलवे ने जलगांव यार्ड री-मॉडलिंग के लिए नान-इंटरलाकिंग कार्य (Non-interlocking work for remodeling) के चलते छत्रपति शिवाजी टर्मिनल- निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल सहित आठ रेलगाड़ियों (Eight trains including Chhatrapati Shivaji Terminus – Nizamuddin Rajdhani Special) को 16 से 19 जुलाई के बीच रद्द कर दिया है।
उत्तर रेलवे ने बताया कि रेलवे द्वारा जलगांव-भादली तीसरी लाइन के प्रावधान के लिए जलगांव यार्ड री-मॉडलिंग के संबंध में गैर-इंटरलाकिंग कार्य करने का निर्णय लिया गया है। इसके चलते कुछ रेलगाड़ियां अस्थायी रूप से निरस्त रहेंगी।
[realpost]
रेलगाड़ी संख्या 01221 छत्रपति शिवाजी महाराज (ट) – हजरत निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल 16 जुलाई और रेलगाड़ी संख्या 01222 हजरत निजामुद्दीन – छत्रपति शिवाजी महाराज (ट) राजधानी स्पेशल 17 जुलाई को रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 01057 छत्रपति शिवाजी महाराज (ट) – अमृतसर जं. स्पेशल 16 जुलाई और रेलगाड़ी संख्या 01058 अमृतसर जं. – छत्रपति शिवाजी महाराज (ट) स्पेशल 19 जुलाई को रद्द रहेगी।
रेलगाड़ी संख्या 02138 फिरोजपुर कैंट जं.-छत्रपति शिवाजी महाराज (ट) पंजाब मेल स्पेशल 18 जुलाई और रेलगाड़ी संख्या 02137 छत्रपति शिवाजी महाराज (ट)-फिरोजपुर कैंट जं. पंजाब मेल स्पेशल 16 जुलाई को रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 02172 हरिद्वार जं. – लोकमान्य तिलक (ट) सुपरफास्ट वातानुकूलित स्पेशल 16 जुलाई और रेलगाड़ी संख्या 02171 लोकमान्य तिलक (ट) – हरिद्वार जं. सुपरफास्ट वातानुकूलित स्पेशल 15 जुलाई को रद्द रहेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved