इंदौर। बुधवार को इंदौर के आठ थाना प्रभारियों (station in-charge) के कार्य स्थलों में बदलाव किया है। विजयनगर टीआई तहजीब काजी (Vijayanagar TI Tehzeeb Qazi) को संयोगितागंज थाने (Sanyogitaganj Police Station) का प्रभार मिला है, तो विजय नगर थाने की कमान अब रविंद्र गुर्जर के हाथों में आई है।
चंदन नगर टीआई दिलीप (TI Dileep) पूरी एमजी रोड टीआई डीव्हीएस नागर को लाइन भेजा गया है। टीआई तहजीब काज़ी (TI Tehzeeb Qazi) को संयोगितागंज थाने का प्रभार मिला है। टीआई योगेश तोमर (TI Yogesh Tomar) को जूनी इंदौर, संतोष यादव को एमजी रोड, चंदन नगर थाने का प्रभार अभय नेमा को दिया गया है। रविंद्र गुर्जर विजयनगर टीआई और रमेशचंद्र भास्करे गांधी नगर के थाना प्रभारी होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved