उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में समिति ने मंगलवार से शुक्रवार तक आम श्रद्धालुओं को दोपहर में 3 घंटे गर्भगृह में नि:शुल्क प्रवेश देने की व्यवस्था शुरु की है। इसके तहत कल बुधवार को करीब 2 हजार श्रद्धालुओं ने गर्भगृह में प्रवेश कर महाकाल दर्शन किए। अनुमान है कि हर हफ्ते चार दिनों में करीब 8 हजार श्रद्धालु नि:शुल्क गर्भगृह में प्रवेश कर दर्शन कर सकेंगे। इस व्यवस्था के बाद से 1500 रुपए रसीद कटवाकर गर्भगृह से दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है।
उल्लेखनीय है कि महाकालेश्वर मंदिर समिति ने इससे पहले भी आम श्रद्धालुओं के लिए दोपहर में 1 बजे से लेकर 4 बजे तक भीड़ नहीं होने पर गर्भगृह में प्रवेश कर दर्शन करने की व्यवस्था लागू की थी लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं मिल पा रहा था। सोमवार से फिर इस व्यवस्था को शुरु किया गया है। इसमें मंगलवार से शुक्रवार तक श्रद्धालुओं को दोपहर के समय 3 घंटे नि:शुल्क गर्भगृह में प्रवेश करने की अनुमति जारी की गई है। कल इस अवधि में करीब 2 हजार श्रद्धालुओं ने बगैर शुल्क चुकाए गर्भगृह में जाकर महाकाल दर्शन कर खुशी जाहिर की। इधर मंदिर समिति से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह व्यवस्था शुरु होने से पहले श्रद्धालुओं को 1500 रुपए की रसीद कटवाकर गर्भगृह से दर्शन मिल पा रहे थे। इसके चलते मंदिर समिति को 1500 रुपए सशुल्क दर्शन और अभिषेक की रसीद से रोजाना लगभग 8 से 10 लाख रुपए की आय हो रही थी। परंतु अब मंगलवार से दोपहर के समय श्रद्धालुओं को गर्भगृह से नि:शुल्क दर्शन कराए जाने की व्यवस्था शुरु होने के बाद 1500 रुपए सशुल्क दर्शन रसीदों की संख्या में कमी आने लगी है। बाहर से आने वाले श्रद्धालु इसके जरिये गर्भगृह में दर्शन करने अधिक पहुँच रहे थे। अब उन्हें भी नि:शुल्क दोपहर में गर्भगृह में प्रवेश मिल पा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved