• img-fluid

    इस साल 8 हजार अरबपति छोड़ेंगे देश

  • September 21, 2022

    देश से अमीरों का पलायन
    नई दिल्ली।  देश (Country) के हजारों (Thousands) अमीर (Rich) विभिन्न कारणों से विदेश (Abroad) की राह पकडऩे की तैयारी कर रहे हैं। इनमें उद्यमी, कॉर्पोरेट अधिकारी (Corporate Officer) और नौकरीपेशा (Employed) शामिल हैं। हाल ही में जारी एक रिपोर्ट (Report) में भी यह दावा किया गया था कि इस साल करीब 8 हजार अमीर भारतीय (Rich Indian) देश छोड़ देंगे।


    बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में अमीरों के देश छोडऩे का कारण उनके व्यापार और भविष्य को सुरक्षित करना है। भारत की अपेक्षा किसी दूसरे देश में कुछ मिलियन डॉलर का निवेश आपको स्थायी निवास देता है। ऐसे में यह मुद्दा अमीरों को आकर्षित कर रहा है। व्यापारियों के लिए सबसे बड़ा कारण सुरक्षित महसूस करने के लिए बैकअप के तौर पर वैकल्पिक ठिकाना तैयार रखना है। इसमें कहा गया कि कल अगर कोई और महामारी या कुछ और होता है तो वे विदेश में एक स्थायी निवास रखना चाहते हैं।
    ये देश बन रहे भारतीयों की पसंद
    हेनले एंड पार्टनर्स की रैंकिंग के अनुसार, सिंगापुर और यूएई इस समय अमीर उद्यमियों के लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं, जबकि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया व कनाडा विदेशी नागरिकता ग्रहण करने वाले भारतीयों के लिए शीर्ष स्थान हैं।

    Share:

    राहुल की यात्रा को म.प्र. में नहीं घुसने देंगे

    Wed Sep 21 , 2022
    कांग्रेस प्रवक्ता के.के. मिश्रा के बयान पर बवाल भोपाल। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर भाजपा के साथ ही ब्राह्मण समाज भी नाराज है। भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित चौधरी ने कहा कि कांग्रेस को तत्काल केके मिश्रा को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved