• img-fluid

    8 फीसदी तक आई पॉजिटिव दर… घटने लगे कोरोना मरीज

  • December 22, 2020

    • सर्दी और शादियों का नहीं दिखा असर… 168 क्षेत्रों में और बढ़े 357 मरीज

    इन्दौर। एक तरफ ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का खुलासा होने से दुनियाभर में घबराहट मची है, दूसरी तरफ शहर के साथ-साथ प्रदेश और देश में कोरोना संक्रमण की दर लगातार घटती जा रही है और जनवरी के माह से वैक्सीनेशन भी शुरू होने की उम्मीद है। इंदौर में बीते 24 घंटे में 168 क्षेत्रों से 357 और नए कोरोना मरीज मिले, जिनमें सबसे अधिक सुदामा नगर में 9, तो सूर्यदेव नगर में 8 मरीज मिले, वहीं पॉजिटिव रेट भी 12 से घटकर 8 फीसदी तक आ गया है। अस्पतालों में भी अब मरीजों की भीड़ आधी से भी कम रह गई है।
    कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी भी स्थानीय स्तर पर शुरू हो गई है, जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अभी तक इंदौर में 52 हजार 296 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, लेकिन जैसा अंदेशा था कि ठंड के दिनों में और पिछले दिनों हुई भीड़ भरी शादियों के कारण मरीजों की संख्या फिर दीपावली की तरह तेजी से बढ़ेगी, मगर ऐसा फिलहाल नजर नहीं आ रहा है। बीते हफ्तेभर से संक्रमण की दर घटती जा रही है और पहले जहां 12 फीसदी तक पहुंच गई थी, वह अब 8 फीसदी से भी कम हो गई है। साढ़े 4 हजार सेम्पलों की जांच के बाद 357 कोरोना मरीज और 168 इलाकों में बढ़ गए हैं, जिनमें सुदामा नगर, सूर्यदेव नगर में सर्वाधिक मरीज बढ़े, तो छत्रीबाग, न्यू अग्रवाल नगर में 6-6, तिलक नगर, सर्वोदय नगर, वैभव नगर, शिव सिटी, साकेत नगर, योजना 114, लसूडिय़ा, पत्रकार कॉलोनी, मीरापथ, महेश्वर रोड में 5-5 मरीजों के साथ-साथ विजय नगर, गुमाश्ता नगर, योजना 71, खातीवाला टैंक, सुखलिया, माँ लक्ष्मी नगर, अपोलो डीबी सिटी, योजना 54, ट्रैजर फेंटेसी, जावरा कम्पाउंड में 4-4 मरीज और मिले हैं। जबकि पाटनीपुरा, अनूप नगर, द्वारकापुरी, कंचनबाग, एमजी रोड सहित अन्य क्षेत्रों में 3-3 मरीज मिले। फिलहाल उपचाररत 4093 मरीज ही हैं।
    गांव में भी जागरूक कर रही जिला प्रशासन की टीम
    जिला प्रशासन की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मॉस्क लगाने पर जोर दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में जब लोग घर से बाहर निकल रहे हैं तो उन्हें प्रशासन की टीम सक्रिय कर रही है। सांवेर के तहसीलदार तपिश पांडे ने बताया कि राजस्व अमले द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर आम जनता को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। शिप्रा में भी टीम सतत सक्रिय है। उधर देपालपुर के गांवों में टीम निरन्तर प्रयास कर लोगों को कोरोना से बचाव की अपील कर रही है।

    Share:

    हर कारोबार शुरू हुआ, लेकिन ड्रामा ड्रेस वाले अब भी खाली हाथ

    Tue Dec 22 , 2020
    स्कूल-कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होने से पड़ा बुरा असर इंदौर। कोरोना वायरस महामारी से हर उद्योग-धंधे उबरने लगे हैं। स्कूल-कॉलेज भी खुलने जा रहे हैं। खेल भी शुरू हो रहे हैं, लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूलों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रम न होने से अब तक ड्रामा ड्रेस वाले हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved