img-fluid

चेयरलिफ्ट का तार टूटने से 900 फीट की ऊंचाई पर फंसे 8 लोग, सुरक्षित बच गये सभी लोग

August 23, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक पहाड़ी इलाके में चेयरलिफ्ट (chairlift) का तार टूटने (wire break) से आठ व्यक्ति मंगलवार को 900 फुट की ऊंचाई (Height) पर फंस गए थे, उन्‍हें देर रात सुरक्षित (Safe) बचा लिया गया है. सेना और स्‍थानीय लोगों ने गजब का साहस दिखाते हुए इन सभी को बचा लिया. हालांकि पाकिस्तानी सेना ने अंधेरा होने के कारण हवाई बचाव अभियान स्थगित कर दिया था और चेयरलिफ्ट पर फंसे अन्य लोगों को बचाने के लिए जमीनी अभियान शुरू किया था.


‘डॉन न्यूज’ पोर्टल की खबर के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा के बट्टाग्राम जिले के पहाड़ी इलाके में खराब मौसम के बीच, सूर्यास्त से कुछ पहले कई प्रयासों के बाद पाकिस्तानी सेना के विशेष सेवा समूह ने दो बच्चों को बचा लिया था और देर रात बाकी सभी 6 लोगों को बचा लिया गया. पाकिस्तान के सरकारी प्रसारक ‘पीटीवी न्यूज’ का हवाला देते हुए, इसने बताया कि सेना ने ‘रात और मौसम’ के कारण हवाई अभियान बंद कर दिया और ‘वैकल्पिक साधनों’ के माध्यम से बचाव प्रयास शुरू किया.

मंगलवार सुबह 8 बजे स्‍कूल जा रहे बच्‍चे केबल टूट जाने से चेयरलिफ्ट में फंसे थे
यह घटना बट्टाग्राम जिले की अल्लाई तहसील में सुबह करीब 8 बजे उस समय हुई जब बच्चे स्कूल जा रहे थे. ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ समाचार पत्र ने अल्लाई तहसील अध्यक्ष मुफ्ती गुलामुल्लाह के हवाले से बताया कि चेयरलिफ्ट नदी पार करने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा निजी तौर पर संचालित की जा रही व्यवस्था थी क्योंकि क्षेत्र में कोई सड़क या पुल नहीं है. ‘जियो न्यूज’ ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के एक बयान का हवाला देते हुए बताया, ‘‘बट्टाग्राम में केबल टूटने के कारण एक चेयरलिफ्ट बीच रास्ते में लगभग 900 फुट की ऊंचाई पर फंस गई. इस घटना में छह बच्चों सहित आठ लोग फंस गए.’’

छोटी चेयरलिफ्ट से पहुंचाया गया था खाना पानी
प्राधिकारियों ने पाकिस्तानी सेना की मदद से जमीन से बचाव अभियान जारी रखने का फैसला किया है ताकि रात के दौरान भी अभियान जारी रखा जा सके. खबर में कहा गया है कि बचावकर्मियों ने किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए नीचे जाल बिछाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि फंसे हुए लोगों को एक छोटी चेयरलिफ्ट के जरिए भोजन और पेय पदार्थ की आपूर्ति की जा रही है. ‘डॉन न्यूज’ पोर्टल की खबर के अनुसार, शाम करीब 4:45 बजे प्रसारित टेलीविजन फुटेज में एक बचावकर्मी चेयरलिफ्ट के बगल में एक ‘स्लिंग’ से लटका हुआ दिखा. इसमें कहा गया है कि क्षेत्र में तेज़ हवाओं के कारण बचाव अभियान जटिल है, साथ ही हेलीकॉप्टर के ‘रोटर ब्लेड’ से लिफ्ट और भी अस्थिर हो सकती है.

पाक सेना और वायु सेना के हेलीकॉप्टर की ली गई मदद
चेयरलिफ्ट ऊंचे पहाड़ों और चट्टानों से घिरी गहरी खाई के बीच फंसी हुई है. झांगरी नदी इसके नीचे बहती है. इससे पहले, पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तान वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. चेयरलिफ्ट की ओर बढ़ने के दो प्रयास किए गए. अल्लाई के सहायक आयुक्त जवाद हुसैन के अनुसार, स्थानीय प्रशासन ‘रेस्क्यू 1122’ टीम के साथ मौके पर मौजूद है, लेकिन अधिक ऊंचाई और पहाड़ी इलाका होने के कारण बचाव अधिकारियों के लिए राहत अभियान चलाना संभव नहीं था. वहीं चेयरलिफ्ट में फंसे 20 वर्षीय गुलफराज ने ‘जियो न्यूज’ को फोन पर बताया कि उनके पास चेयरलिफ्ट में पीने का पानी भी नहीं है. उसने बताया कि हृदय रोग से पीड़ित 16 वर्ष का एक किशोर पिछले तीन घंटे से बेहोश है. गुलफराज ने बताया कि किशोर चेयरलिफ्ट से अस्पताल जा रहा था. गुलफराज ने कहा कि पहला तार सुबह सात बजे टूटा जबकि उसके तुरंत बाद दूसरा तार टूट गया. उन्होंने कहा कि यात्री सुबह से ही मदद का इंतजार कर रहे हैं.

न सड़क और न ही पुल वाले बट्टग्राम में हर दिन 150 बच्‍चे केबल कार से जाते हैं स्‍कूल
इस बीच, अधिकारियों को चेयरलिफ्ट में फंसे सभी लोगों को बचाने का निर्देश देते हुए, अंतरिम प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ ने राष्ट्रीय और प्रांतीय आपदा प्रबंधन अधिकारियों को सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करने के लिए कहा और पहाड़ी क्षेत्रों में केबल कार के लिए सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बट्टग्राम, खैबर पख्तूनख्वा में चेयरलिफ्ट दुर्घटना वास्तव में चिंताजनक है.’‘डॉन’ समाचारपत्र की खबर के अनुसार, स्थानीय स्कूल शिक्षक जफर इकबाल ने बताया कि इलाके में सड़क सुविधा की कमी के कारण हर दिन कम से कम 150 छात्र केबल कार से स्कूल तक खतरनाक सफर करते हैं

Share:

जब भारत के पहले मून मिशन को लेकर अब्दुल कलाम ने किया था बड़ा सवाल, बदलना पड़ा चंद्रयान 1 का डिजाइन

Wed Aug 23 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की लैंडिंग का इंतजार लगभग खत्म होने को है। ISRO यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने संभावनाएं जताई हैं कि 23 अगस्त को शाम करीब 6 बजे चंद्रयान 3 चांद की सतह पर लैंड कर सकता है। इसी बीच भारत के पहले मून मिशन (moon mission) यानी चंद्रयान-1 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved