• img-fluid

    दिल्ली में फिर बरपाया कहर, Oxygen की कमी से बत्रा अस्पताल में 8 मरीजों ने तोड़ा दम

  • May 01, 2021

    नई दिल्‍ली। देश भर में ऑक्सीजन, वैक्सीन, बिस्तरों की भारी किल्लत है, दिल्ली में भी ऑक्सीजन की भारी कमी देखने को मिल रही है, कोरोना संकट को दिल्ली हाईकोर्ट में ऑक्सीजन पर सुनवाई चल रही है। इस दौरान दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने कहा कि सरकार राजधानी में बेड़ों की संख्या 150000 तक बढ़ाने जा रही है। हम 15 हजार अतिरिक्त बेड लगा रहे हैं, लेकिन हमारे पास इन बेड्स के लिए ऑक्सीजन नहीं है।

    इस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने सवाल उठाया और कहा कि दिल्ली सरकार ने अबतक आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की मदद के लिए अबतक रिक्वेस्ट क्यों नहीं की है। सुनवाई के दौरान दिल्ली के बत्रा अस्पताल ने हाईकोर्ट से कहा है कि हमारे पास केवल एक घंटे की ऑक्सीजन बची है। अधिवक्ता विराट गुप्ता ने अपनी अपील में कहा है कि वे जानते हैं कि 12 राजनीतिक पार्टियां ऑक्सीजन की ब्लैक मार्केटिंग में लगी हुई हैं।


    बत्रा अस्पताल ने हाईकोर्ट से कहा है हम हर रोज कुछ घंटे संकट में बिता रहे हैं, ये चक्र खत्म नहीं हो रहा। इस पूरे मुद्दे पर दिल्ली सरकार ने कोर्ट से कहा है कि दिल्ली के ऑक्सीजन टैंकरों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। दिल्ली को हर रोज संघर्ष करना पड़ रहा है। इसे जानने के लिए हमें स्क्रीन के पीछे क्या चल रहा है उसकी तह तक जाना होगा। हमारे अधिकारी हर रोज नर्वस ब्रेकडाउन की कगार पर हैं।

    बत्रा अस्पताल ने कोर्ट को बताया कि हमने एक whasapp ग्रुप पर भी ऑक्सीजन के लिए रिक्वेस्ट की, जो कल ही ऑक्सीजन सप्लायर्स, दिल्ली सरकार के अधिकारियों और अस्पतालों के प्रतिनिधियों को मिलाकर बनाया गया है। उस पर हमें रेस्पोंस मिला कि ‘अभी हमें डिस्टर्ब न करें’

    इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने बत्रा अस्पताल के MD से कहा ”आपको शांत रहने की जरूरत है, आपके लिए गुस्सा सही नहीं, आप डॉक्टर हैं, अगर आप भी कंट्रोल खोएंगे तो बाकी लोगों का क्या होगा। सभी लोग सप्लाई चैन की बेहतरी के काम में लगे हुए हैं।” दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि वो शीघ्र ही बत्रा अस्पताल की मदद करे।

    बत्रा अस्पताल ने कोर्ट को बताया कि आठ मरीजों की बिना ऑक्सीजन के ही मौत हो गई है, जिनमें से एक डॉक्टर भी है। हमने बिना ऑक्सीजन सप्लाई के ही एक घंटे तक अपना ऑपरेशन चलाया है। हमें ऑक्सीजन मिल गई है। अभी उसे उतारा जा रहा है। हमें समय पर ऑक्सीजन नहीं मिली, हमारे यहां 12 बजे ही ऑक्सीजन खत्म हो गई। और हमें 1:35 बजे ऑक्सीजन मिली, हमने अपने खुद के डॉक्टर को खो दिया। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल ने एक और इमरजेंसी SOS जारी किया किया है, दिल्ली के बत्रा अस्पताल ने कहा है कि हमारे यहां दस मिनट में ऑक्सीजन खत्म हो जाएगी। हमारे यहां 326 मरीज भर्ती हैं।

    Share:

    जितनी देर में जांच Report नहीं आती ऊतनी देर में Collector ने लगवा दिया Oxygen plant

    Sat May 1 , 2021
    हर दिन भरे जाएंगे 100 सिलेंडर, सीधे मरीजों तक भी पहुंचाई जाएंगी सांसें भोपाल। प्रदेश में ऑक्सीजन (Oxygen) संकट के बीच यह खबर राहत देने वाली है कि रीवा (Rewa) में दो दिन के भीतर ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) स्थापित हो गया है और रोजाना 100 सिलेंडर ऑक्सीजन (Cylinder oxygen) का उत्पादन भी शुरू हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved