• img-fluid

    लखनऊ-रामेश्वरम ट्रेन में भीषण आग से 8 यात्रियों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

  • August 26, 2023

    मदुरै। तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन (Madurai railway station in Tamil Nadu) के लखनऊ से रामेश्वरम जा रही पुनालुर मदुरै एक्सप्रेस (Punalur Madurai Express going from Lucknow to Rameswaram) में आग लग गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। मरने वालों में ज्यादातर लोग उत्तरप्रदेश (UP) के हैं।


    अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की घटना की सूचना सुबह करीब 5.15 बजे मिली। जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी। दक्षिण रेलवे का कहना है कि ट्रेन के प्राइवेट पार्टी कोच में यात्री अवैध रूप से गैस सिलेंडर की तस्करी कर रहे थे और इसी वजह से आग लगी।

    आपको बता दें कि मदुरै रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में भीषण आग लगी। अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन लखनऊ से रामेश्वरम जा रही थी। ट्रेन के टूरिस्ट कोच में आग लगी। इसके कारण आठ लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक, सुबह करीब 5.15 बजे आग लगने की सूचना मिली। इस दौरान ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर ठहरी हुई थी।

    मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा
    आग की लपटें बढ़ती देख रेलवे ने फौरन अलग-बगल की बोगियों को अलग किया, जिससे कि आग दूसरी बोगियों में न फैल सके। आग से एक बोगी पूरी तरह जल चुकी है। मृतकों के परिवार को रेलवे ने 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया।

     

     

    Share:

    सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर हिंसा से जुड़े 17 मामले CBI को किए ट्रांसफर, अब असम में होगी सुनवाई

    Sat Aug 26 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । उच्चतम न्यायालय (Supreme court) ने शुक्रवार को कहा कि मणिपुर हिंसा (manipur violence) से संबंधित जिन 17 मामलों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रहा है, उसकी सुनवाई पड़ोसी राज्य असम में होगी और उसने गुवाहाटी उच्च न्यायालय (Gauhati High Court) के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) से मामलों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved