इंदौर। शहर को भी भिखारीमुक्त करने में आहुति दे रहे रहवासियों को कलेक्टर द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है। कलेक्टर की अभिनव पहल के बाद भिखारीमुक्त इंदौर के अभियान में तेजी आ गई है। आज आठ लोगों की सूचना पर लगभग 13 भिखारी पकड़े गए। वहीं विभाग से मिली सूचना के अनुसार तीन दिनों में रहवासियों द्वारा जानकारी देने पर लगभग 41 भिखारियों को पकड़ा गया है। महू नाका, अन्नपूर्णा, मूसाखेड़ी, बंगाली चौराहा, खजराना मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर व सरवटे बस स्टैंड से सुबह 13 भिखारी भीख मांगते पकड़े गए। आज 8 क्षेत्र के रहवासियों को हजार-हजार रुपए की राशि देकर प्रोत्साहित किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी रामनिवास बुधौलिया के अनुसार अविनाश गोयल, नसरीन कुरैशी, दर्शनकुमार सोनी, कपिल पंवार, दीपक लोहरवाल, आदित्य गंगराड़े, अर्जुन कौल, तन्मय को पुरस्कार राशि चेक के माध्यम से दी गई। विभागीय अधिकारियों के अनुसार आदतन भिखारी की काउंसलिंग की जा रही है। उन्हें उज्जैन स्थित सेवाधाम आश्रम में हुनर सीखकर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं कई दिव्यांग और ऐसे लाचार व बीमार भिखारी मिले हैं, जिनके इलाज की व्यवस्था भी की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved