नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) छोड़ने वाले सभी 8 विधायक आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. सभी 8 विधायकों ने कल ही पार्टी से इस्तीफा दिया था. इसके अगले ही दिन सभी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा की मौजूदगी में 8 विधायकों ने पार्टी जॉइन की.
भारतीय जनता पार्टी जॉइन करने वाले विधायकों में त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित महरौलिया, जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर से विधायक मदनलाल, पालम से विधायक भावना गौड़, महरौली से विधायक नरेश यादव, आदर्श नगर से पवन शर्मा, बिजवासन विधायक बीएस जून और मादीपुर विधायक गिरीश सोनी का नाम शामिल है.
आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले विधायकों ने अपने पत्र में कहा था कि आम आदमी पार्टी जिस ईमानदार विचारधारा पर बनी थी, उस विचारधारा से पार्टी अब पूरी तरह भटक चुकी है. आम आदमी पार्टी की यह दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखी है. आम आदमी पार्टी छोड़ने वाले 8 विधायक टिकट नहीं मिलने से नाराज थे और दूसरी पार्टियों के संपर्क में थे. अधिकांश विधायकों ने सोशल मीडिया पर अपने त्यागपत्र शेयर किए और भ्रष्टाचार तथा अन्य मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी की आलोचना की.
महरौली विधायक नरेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने इस्तीफे का ऐलान किया था, उन्होंने लिखा था कि मैंने आम आदमी पार्टी ईमानदारी की राजनीति के लिए जॉइन की थी, लेकिन आज कहीं भी ईमानदारी नजर नहीं आ रही है. मैंने महरौली विधानसभा सीट पर पिछले 10 साल से लगातार 100 फीसदी से ज्यादा ईमानदारी से काम किया है. महरौली की जनता जानती है कि मैंने ईमानदारी की राजनीति, अच्छे व्यवहार की राजनीति और काम की राजनीति की है. लेकिन आम आदमी पार्टी अब पूरी तरह से करप्शन में लिप्त है.
नरेश यादव ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझसे कहा कि इस पार्टी को छोड़ देना चाहिए, क्योंकि इन्होंने लोगों के साथ धोखा किया है. आम आदमी पार्टी में कुछ ही लोग ईमानदारी की राजनीति करने वाले बचे हैं. सिर्फ उनसे मेरी दोस्ती रहेगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का उदय अन्ना आंदोलन के जरिए हुआ था. पार्टी का उद्देश्य भारतीय राजनीति से करप्शन को मिटाना था, लेकिन मैं दुखी हूं कि पार्टी इसे लेकर बिल्कुल भी काम नहीं कर पाई.
कस्तूरबा नगर से विधायक मदन लाल ने कहा कि 8 विधायकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी है. उन्होंने कहा कि सभी विधायक इस बात से दुखी हैं कि पार्टी और उसके नेताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया, जबकि वे वर्षों से ईमानदारी से काम कर रहे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को संबोधित अपने त्यागपत्र में भावना गौड़ ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं, क्योंकि मेरा आप और पार्टी पर से भरोसा उठ गया है. वह पालम से दो बार विधायक रह चुकी हैं.
बागी विधायकों की आलोचना करते हुए आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि पार्टी द्वारा कराए गए सर्वे से पता चला है कि वे सभी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जनता के लिए उपलब्ध नहीं थे और इसीलिए उन्हें चुनाव टिकट नहीं दिया गया. रीना गुप्ता ने कहा कि हमने सर्वेक्षण के परिणाम के आधार पर उन्हें टिकट नहीं दिया था. टिकट नहीं दिए जाने के बाद अब वे दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, यह कोई बड़ी बात नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved