इंदौर। इंदौर में जिन क्षेत्रों में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या अधिक आ रही है ,वहां शासन के निर्देशों के तहत माइक्रो कंटेनमेंट एरिया (Micro containment area) घोषित किए जा रहे हैं . कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर के आठ इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है ,जहां पर सीमित आवाजाही की अनुमति रहेगी और आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी ,इन सभी एरिया में घर-घर सर्वे भी होगा और सर्दी जुकाम या बुखार के मरीजों का कोविड-19 टेस्ट (Covid 19 Test) भी कराया जाएगा, सुदामा नगर, विजय नगर, राजेन्द्र नगर सुखलिया, खजराना, योजना 78 (Scheme 78) , नंदा नगर और महालक्ष्मी नगर को माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है .
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved