कई जिलों में औसत से कम बारिश
प्रदेश में भी मानसून की बेरुखी से किसान चिंतित
10 दिन का ब्रेक, नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा 41 इंच बरसा पानी
रविवार। मध्यप्रदेश में मानसून पर लगे दो लंबे ब्रेक के बाद चिंता बढ़ गई है। प्रदेश में अब भी औसत से 8 प्रतिशत कम बारिश हुई है। प्रदेश में जहां नरसिंहपुर (Narsinhpur) में सर्वाधिक 41 इंच पानी बरसा, वहीं इन्दौर (Indore) सहित 22 जिले ऐसे हैं जहां पर अब भी औसत से 8 से 10 इंच कम बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में किसी भी तरह का सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिसके चलते अगले 10 से 12 दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है। इसके पहले भी मानसून पर ब्रेक लगा था और 12 दिन तक प्रदेश में कहीं भी बारिश नहीं हुई थी। प्रदेश में लगे लंबे ब्रेक के कारण कुछ जिलों में सूखे की स्थिति निर्मित हो गई है। सबसे कम बारिश ग्वालियर, मंदसौर, खरगोन, बड़वानी और झाबुआ में हुई है। मंदसौर में बारिश के लिए हर दिन पूजा-अर्चना की जा रही है, वहीं इन्दौर में भी अभी तक 24.7 इंच बारिश हुई है, जबकि यहां 40 इंच बारिश की दरकार होती है। मौसम विभाग के अनुसार लोकल सिस्टम के चलते कुछ जिलों में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हो सकती है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved