250 करोड़ के महाकाल लोक परिसर के दूसरे चरण का कल शिवराज करेंगे लोकार्पण
इंदौर। कल शाम मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) उज्जैन के भव्य और चर्चित महाकाल लोक (Mahakal Lok) के लगभग 250 करोड़ के दूसरे चरण के कार्यों का लोकार्पण कर रहे हैं। इसके साथ 284 करोड़ से बनने वाले यूनिटी मॉल का भूमिपूजन भी करेंगे और हाईटेक अन्न क्षेत्र की शुरुआत भी हो जाएगी। महाकाल मंदिर (Mahakal Tempel) में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए अब एक सुरंग भी बनाई जा रही है, जिसके माध्यम से 8 लाख श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन कराए जा सकेंगे।
अभी तक मंदिर प्रशासक भीड़ को व्यवस्थित तरीके से मैनेज कर रहा है और जो कंट्रोल कमांड सेंटर बनाया गया है वहां पर लगी विशाल स्क्रीनों के माध्यम से भी पूरे परिसर के चप्पे-चप्पे पर निगाह रखी जाती है। 700 कैमरों से इस परिसर की सुरक्षा की जा रही है और जैसे ही भीड़ बढ़ती है तो कंट्रोल रूम के माध्यम से ही सुरक्षा में तैनात गार्डों को संदेश मिल जाते हैं। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि भविष्य में सिंहस्थ या ऐसे अन्य आयोजनों पर जब लाखों की संख्या में भीड़ आती है तो उसके लिए भी एक विशेष सुरंग का निर्माण परिसर में किया जा रहा है, जिसके माध्यम से भी 8 लाख श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन कराए जा सकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved