जबलपुर। खितौला थाना क्षेत्रातंर्गत पारस रेसीडेंट के समीप स्थित फिन केयर कैश वितरण प्रणाली बैंक से 8 लाख रुपये चोरी किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उक्त वारदात को अंजाम देने की पूरी घटना सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि छुट्टिया पडऩे के कारण कलेक्शन की आठ लाख रुपये की राशि उक्त बैंक की आलमारी में रखी हुई थी। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार पाया गया कि फिन केयर बैंक पैसों का वितरण करता है और उसके बाद उसकी वसूली करता है। विगत दिनों कलेक्शन किया हुआ 8 लाख रुपये की राशि फिन केयर कर्मी छु_ी पडऩे के कारण बैंक में जमा नहीं कर पाये थे और ऑफिस की आलमारी में ही उक्त राशि रखी हुई थी।
जिसकी जानकारी स्टाफ कार्यकर्ताओं को थीं। सुबह जब आफिस के कर्मी बैंक पहुंचे तो राशि गायब मिली। जिसके बाद सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये। जिसमें देखा गया कि एक युवक आफिस के बैंक के अंदर टॉर्च लेकर आलमारी के कुंडे को खोलते हुए नजर आ रहा था । जिसकी जानकारी थाना क्षेत्र खितौला को दी गई। घटना को गम्भीरता पूर्वक लेकर तत्काल जाँच पड़ताल शुरू कर दी गई। जानकारी मिलने पर सिहोरा एसडीओपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के साथ खितौला व सिहोरा पुलिस स्टाफ घटना स्थल पर पहुँचा और मामले में आवश्यक निर्देश देते हुए जांच पड़ताल शुरु की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved