- आज सुबह कर्मचारी पहुँचा तो गोडाऊन के ताले खुले थे-अंदर देखा तो चोरी का पता चला-पुलिस पहुँची
उज्जैन। बसंत विहार कॉलोनी स्थित जियो मार्ट के गोडाऊन में बीती रात अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर अंदर रखे 8 लाख नगदी रुपए चुरा ले गए। आज सुबह कर्मचारी प्रतिदिन की तरह पहुँचा तो उसे ताले खुले मिले, जैसे ही वह अंदर गया तो गोडाऊन खाली मिला और अंदर कोई नहीं था। इस बात की सूचना उसने सुपरवाईजर को दी जिस पर वह भी वहाँ आ गया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँचकर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि बसंत विहार कॉलोनी में जियो मार्ट कंपनी का ग्रेब ए गे्रब सर्विस प्रा.लि. नाम से गोडाऊन है। गोडाऊन का कर्मचारी दीपक सुबह 6 बजे प्रतिदिन की तरह आज भी पहुँचा तो उसे गोडाऊन के ताले खुले मिले। यह देखकर वह समझा कि मैनेजर या सुपरवाईजर आ चुके हैं। इस पर वह अंदर गया तो पूरा गोडाऊन खाली था और अंदर कोई नहीं था। इस पर उसने सुपरवाईजर स्वप्रिल और सोनू को फोन लगाया। सूचना मिलते ही वे भी वहां आ गए तथा अंदर गल्ले में जाकर देखा तो उसमें रखे 8 लाख से ज्यादा रुपए गायब थे। घटना की सूचना मिलने नानाखेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर आ गई। सुपरवाईजर ने बताया कि उनके गोडाऊन से सब्जी, फल और सभी प्रकार का सामान ऑनलाईन सप्लाय किया जाता है और पिछले 4 दिनों से यहाँ पर नगदी रुपए में आए 8 लाख से ज्यादा रुपए रखे हुए थे जो रात में अज्ञात बदमाश चुरा ले गए। यहाँ पर 15 से ज्यादा लोग काम करते हैं जो आसपास के क्षेत्रों में रहते हैं। पुलिस ने मौके पर जाँच की लेकिन कोई सुराग अब तक नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि यहाँ काम करने वाले सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल पुलिस उक्त कर्मचारी और मैनेजरों से पूछताछ कर रही है।