गुवाहाटी । असम (Assam) के कई जिलों में गुरुवार से भारी बारिश (Heavy rain) के साथ आसमानी बिजली गिरने (Lightning Strike) और तेज आंधी (Storm) की चपेट में आने से तीन किशोरों समेत (Including Three Teenagers) कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई (8 Killed)।
अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अधिकारियों ने कहा कि पिछले 48 घंटों के दौरान 12 जिलों में तूफान, बारिश और बिजली गिरने से 592 गांवों के करीब 20,300 लोग प्रभावित हुए हैं। डिब्रूगढ़ जिले में चार, बारपेटा में तीन और गोलपारा जिले में एक की मौत हुई।
तूफान में कई पेड़, कई बिजली के खंभे उखड़ गए। डिब्रूगढ़, बारपेटा, कामरूप (मेट्रो), कामरूप (ग्रामीण), नलबाड़ी, चिरांग, दरांग, कछार, गोलाघाट, कार्बी आंगलोंग, उदलगुरी और गोलपाड़ा जिले में 7,400 घर क्षतिग्रस्त हो गए।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भविष्यवाणी की है कि असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें जारी रहने की संभावना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved