इंदौर (Indore)। पीथमपुर सेवन स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के विकास कार्य अभी जारी हैं, जिनके पूरा होने में और समय लगेगा, मगर इसके पहले ही देश के कई बड़े नामचीन उद्योग समूह और संचालकों ने करोड़ों रुपए निवेश करने के लिए कई हेक्टेयर जमीन आरक्षित करवा ली है। इससे साबित होता है कि इंदौर-पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र देश-विदेश के बड़े नामचीन उद्योगों की पहली पसंद बन चुका है।
एमपीआईडीसी इंदौर के पीथमपुर सेवन इंडस्ट्रियल सिटी में 8 बड़े उद्योगों ने 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का आर्थिक निवेश करने के लिए 250 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन आरक्षित करवा ली है। निवेशकों ने एमपीआईडीसी से वादा किया है कि इंडस्ट्रियल पार्क का विकास कार्य खत्म होते ही वह अपने मेगा इंडस्ट्रियल प्लांट डालने, यानी उद्योग लगाने का काम शुरू कर देंगे । इनका दावा है कि इन सभी उद्योगों की वजह से लगभग 12 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। एमपीआईडीसी (औद्योगिक विकास निगम) इंदौर लगभग 2232 हेक्टेयर में पीथमपुर सेवन स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क सिटी बना रहा है । फिलहाल इस पार्क में विकास से संबंधित योजनाओं के कार्य जारी हैं, मगर अभी तक 8 बड़े उद्योगों ने 255. 95 हेक्टेयर जमीन की अग्रिम बुकिंग करवा ली है। इंडस्ट्रियल पार्क एंड सिटी पीथमपुर सेवन में जमीन आरक्षित करवाने वाले यह सभी उद्योग संयुक्त रूप से लगभग 10 हजार 533 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रहे हैं। जिन बड़े उद्योगों के लिए इतनी जमीन रिजर्व की गई, जिन्होंने इतने करोड़ रुपए के निवेश का दावा किया है, वह 8 उद्योग यह हैं-
– एक्सिओ लॉजिस्टिक पार्क के लिए एमपीआईडीसी इंदौर, पीथमपुर सेवन इंडस्ट्रियल सिटी में 19.73 हेक्टेयर जमीन रिजर्व कर चुकी है, जिसका भूखंड नंबर ए-वन है। यह प्राइवेट कंपनी 309 करोड़ रुपए का निवेश कर 4000 लोगों को रोजगार देगी। यह कंपनी लॉजिस्टिक पार्क और वेयर हाउस बनाती है।
– टीवीएस इंडस्ट्री ने ए-2 नंबर का 12.20 हेक्टेयर का भूखंड बुक कराया है। यह कंपनी 750 करोड़ रुपए का निवेश कर वेयर हाउस और लॉजिस्टिक पार्क बनाकर 1250 लोगों को रोजगार देगी।
– अवाडा इलेक्ट्रो कंपनी ने 40 हेक्टेयर जमीन बुक कराई है, जिसका भूखंड नंबर ए-3 है। यह कंपनी सोलर मॉड्यूल प्लांट के लिए लगभग 4500 करोड़ रुपए का निवेश कर 3000 लोगों को रोजगार देगी।
– जेएसडब्ल्यू पेंट्स कंपनी ने पेंट्स इमलशन और कोटिंग संबंधित निर्माण के लिए 40 हेक्टेयर जमीन बुक कराई है। इसका भूखंड नंबर ए-4 है। यह कंपनी लगभग 750 करोड़ रुपए का निवेश कर 1000 लोगों को रोजगार देगी।
– एशियन पेंट्स कंपनी ने 67.41 हेक्टेयर जमीन बुक कराई है, जिसका भूखंड नंबर ए-5 है। यह कंपनी लगभग 2000 करोड़ रुपए का पेंट्स बनाने प्लांट डालकर 1000 लोगों को रोजगार देगी।
– शक्ति सक्र्यूलेटरी सॉल्यूशन कंपनी ने एडवांस्ड मैकेनिकल प्लास्टिक और रीसाइकलिंग प्लांट के लिए 16.28 हेक्टेयर जमीन बुक कराई है, जिसका भूखंड नंबर ए-6 है । यह कंपनी 1025 करोड़ रुपए का निवेश कर 739 लोगों को रोजगार देगी।
– पिनाकल मोबिलिटी सॉल्यूशन कंपनी इलेक्ट्रिक बस और इलेक्ट्रिक लाइट मोटर व्हीकल बनाने के लिए 1000 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है। इस कंपनी ने 21.40 हेक्टेयर जमीन बुक कराई है, जिसका भूखंड नंबर ए-7 है। यह कंपनी 500 लोगों को रोजगार देगी।
– फेंगल टेक्नोलॉजी कंपनी, जो कि वेयर हाउस और लॉजिस्टिक पार्क बनाती है, ने 180 करोड़ रुपए का निवेश करने के लिए 8.93 हेक्टेयर जमीन बुक करवाई है, जिसका भूखंड नंबर ए-8 है। यह कंपनी 200 लोगों को रोजगार देगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved