img-fluid

आज इंदौर में 8 घंटे का योगी शो

September 13, 2023

महाकाल दर्शन के पश्चात इंदौरी आयोजनों में होंगे शामिल

यातायात पुलिस ने चार जगह की पार्किंग व्यवस्था

इंदौर। देवी अहिल्याबाई (Devi Ahilyabai) की 228वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज आयोजित होने जा रहे देवी अहिल्याबाई का पुण्य स्मरण समारोह का मुख्य आयोजन रवींद्र नाट्य गृह में होने जा रहा है। उत्सव में भाग लेने के लिए शहर आ रहे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज इंदौर में 8 घंटे का शो रहेगा। वे एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर द्वारा उज्जैन जाएंगे, फिर लौटकर नाथ मंदिर, शिवाजी प्रतिमा अनावरण के बाद योगी आदित्यनाथ राजबाड़ा उद्यान पर देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए जाएंगे।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) शहर के चार प्रमुख क्षेत्र में रहेंगे, जिसे लेकर शहर यातायात पुलिस ने व्यवस्था जारी की है। रवींद्र नाट्य गृह में समारोह में शामिल होने आए लोगों के लिए भी चार जगह पार्किंग की व्यवस्था की है।

श्री अहिल्योत्सव समिति इंदौर के आयोजन के लिए आ रहे उप्र के सीएम योगी यहां इस समय के लिए सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 12 बजे से नो व्हीकल जोन रहेगा। यहां आने वालों के लिए कृष्णपुरा छत्री नई पार्किंग में वाहन खड़े करने की व्यवस्था की गई है। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी नाथ मंदिर जाएंगे, जहां के लिए जाल सभागृह में पार्किंग व्यवस्था की गई है। नाथ मंदिर से शिवाजी वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में शिवाजी प्रतिमा के अनावरण के लिए पहुंचेंगे, जहां के कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों के लिए पार्किंग व्यवस्था नेहरू स्टेडियम में की गई है। इसके बाद देवी अहिल्याबाई के पुण्य स्मरण समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे। इस दौरान इन रूटों पर जाने वाले वाहन चालकों को असुविधा से बचने के लिए अन्य परिवर्तित मार्गों से जाने का अनुरोध यातायात पुलिस द्वारा किया गया है।

रवींद्र नाट्यगृह के लिए यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था

मुख्य आयोजन स्थल पर पार्किंग व्यवस्था के अलावा यातायात पुलिस ने असुविधा से बचने के लिए चार अन्य जगह भी पार्किंग व्यवस्था की है। यहां आने वाले अतिथि प्रीतमलाल दुआ सभागृह, हिंदी साहित्य समिति मानस भवन परिसर, डीएवीवी यूनिवर्सिटी परिसर और सेंट्रल मॉल में वाहन खड़े कर सकेंगे। यहां व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस ने अधिकारियों के साथ ही जवानों की तैनाती की है।

Share:

60 सीटों पर वही चेहरे तो 40 पर नए उम्मीदवार

Wed Sep 13 , 2023
टिकट संग्राम, कांग्रेस कमेटी में 100 नामों पर मंथन नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) प्रत्याशियों के चयन को लेकर नई दिल्ली ( New Delhi) में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) के निवास पर हुई स्क्रीनिंग कमेटी (Screening Committee) की बैठक में 100 उम्मीदवारों पर मंथन चला। बैठक में करीब 60 से 70 सीटिंग विधायक और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved