बारिश के कारण फैल रही जलजनित बीमारियां
इंदौर। कोरोना संक्रमण (corona infection) का फैलाव तो इन दिनों शहर में न के बराबर है, लेकिन बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों का संक्रमण (infection) बढ़ रहा है। गत माह ही 8 डेंगू के नए मरीज (patient) शहर में मिले हैैं और गत दो माह में 11 लोग इस बीमारी ( disease) का शिकार हुए हैैं।
बारिश का मौसम आते ही जलजनित बीमारियों के साथ मच्छरों (mosquitoes) से होने वाली बीमारियां डेंगू (dengue) और चिकनगुनिया (chikungunya) फैलने लगती हैं। तेज बुखार, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों और सिर में तेज दर्द, मसूड़े व नाक से खून बहना और शरीर पर लाल चकत्ते होना डेंगू के लक्षण हो सकते हैं, वहीं तेज बुखार, सिर दर्द, जोड़ों में सामान्य दर्द और शरीर पर लाल चकत्ते आना आदि चिकनगुनिया के प्रमुख लक्षण हैं।
जिला मलेरिया विभाग (district malaria department) के डॉ. दौलत पटेल (dr. daulat patel) ने बताया कि इस समय मच्छरों से फैलने वाली बीमारियां फैल रही हैं। इसलिए हम बार-बार लोगों को सावधानी और बचाव की जानकारी दे रहे हैं। गत दो माह इंदौर में 11 डेंगू के मरीज मिले हैं, जिनमें 5 महिलाएं, 5 पुरुष और एक बच्ची है। हालांकि इनमें से कोई भी गंभीर रूप से बीमार नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि किसी को भी डेंगू-चिकनगुनिया के लक्षण नजर आने पर शासकीय चिकित्सालय में नि:शुल्क खून की जांच कराए। जांच में डेंगू या चिकनगुनिया पाए जाने पर डॉक्टर की सलाह के अनुसार पूरा उपचार लें।
प्रतिदिन हो रहा 300 से 400 घरों में लार्वा का सर्वे
डॉ. पटेल ने बताया कि जिन इलाकों से मरीज मिले हैं, वहां के आस-पास के घरों और मोहल्ले में हम लार्वा को नष्ट करने के लिए तो जाते ही हैं, साथ ही प्रतिदिन लगभग 300 से 400 घरों में सर्वे भी किया जा रहा है। डेंगू एवं चिकनगुनिया का वाहक एंडीज मच्छर (mosquito) रूके हुए साफ पानी में होता है और दिन के समय काटता है। इसके लिए हम ऐसे स्थानों को ढूंढते हैं और वहां जाकर दवाई का छिडक़ाव करते हैं। अब तक कुशवाह नगर, प्रोफेसर कालोनी, अरविंदो अस्पताल क्षेत्र (aurobindo hospital area) के आस-पास की कालोनियों के लगभग 40 से 50 घरों में लार्वा भी मिल चुका है।
मुंबई से इंदौर आई बालिका को हुआ डेंगू
गत माह एक बालिका मुंबई (mumbai) से इंदौर अपने रिश्तेदार के यहां रहने के लिए आई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही उसे डेंगू के लक्षण पाए गए। इसके बाद उसका इलाज तुरंत शुरू हुआ, जिससे वह स्वस्थ होकर वापस मुंबई भी लौट गई। इन बीमारियों से बचने के लिए घरों के आसपास सफाई रखें। सभी कंटेनर जिनमें पानी भरा हो एवं कूलर के पानी सप्ताह में एक बार खाली कर सुखाकर उनमें नया पानी भरें। दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved