img-fluid

सरकारी स्कूलों में प्रार्थना कर रहे 8 बच्चे हुए बेहोश, जानें क्या है मामला

April 06, 2022


गढ़वा: झारखंड के गढ़वा में 42 डिग्री की भीषण गर्मी अब बच्चों पर कहर बरपा रही है. गढ़वा जिले में कई ऐसे विद्यालय हैं जहां से गर्मी की वजह से बच्चे बीमार हो जा रहे हैं और बेहोश हो जा रहे हैं. भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने से केतार प्रखंड के अंतर्गत अलग-अलग स्कूलों के आठ बच्चे बेहोश हो गए, जिसमे मध्य विद्यालय केतार के तीन छात्र हिमांशू, सुप्रिया और रितिका बेहोश हुए.

वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय कध्वन के एक छात्रा सृष्टि, प्राथमिक विद्यालय गुरुर में वर्ग दो की तीन छात्रा खुशबू, संजना और चंचला, प्राथमिक विद्यालय नावाडीह में दो छात्र नीतीश कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिजडीह में तीन छात्रा सुषमा, पिंकी और योसोदा बेहोश होकर गिर पड़े. उसके कुछ ही देर बाद बच्चो की स्थिति खराब होने लगी, बच्चो को उल्टी और सर में चक्कर आने लगे.


अभिभावकों को बुलाकर बच्चों को भेजा गया घर
इस घटना के बाद स्कूल में अफरातफरी का माहौल हो गया. दरअसल बच्चे प्रार्थना करने के लिए खड़े थे. इसी बीच अचानक बच्चे बेहोश होकर गिरने लगे. घटना के बाद सभी स्कूलो के द्वारा बीमार पड़े बच्चों के अभिभावकों को इसकी सूचना मोबाइल के द्वारा देकर स्कूल बुलाया गया और सभी बीमार पड़े बच्चे को वापस उनके अभिभावकों के साथ घर भेजा गया. इधर इस घटना के बाद अभिभावकों ने जिला प्रशासन से और सरकार से मांग किया है कि बच्चो के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जाए.

भीषण गर्मी की चपेट में झारखंड
बता दें, झारखंड के कई जिले इन दिनों भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं. राज्य के अधिकांश जिलों का तापमान 40 डिग्री तक पहुंचा गया है. वहीं मौसम विभाग की ओर से भी लू और हिट वेव चलाने को लेकर लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है. ऐसे में अभिभावक लगातार राज्य सरकार से मांग कर रहे हैं बच्चों के स्कूल के समय में परिवर्तन किया और उन्हें जल्दी छुट्टी दी जाए.

Share:

मुर्तजा ने ISIS के खाते में भेजे थे लाखो रुपये, गोरखपुर कांड में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

Wed Apr 6 , 2022
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) की सुरक्षा में लगे सिपाहियों पर हमले के आरोपी मुर्तजा अहमद अब्बासी ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस के बैंक खाते में लाखों रुपये भेजे हैं। इसकी जानकारी यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) को मिल गई है। एटीएस मुर्तजा को ढूंढते हुए सिविल लाइंस (civil lines) स्थित आवास पर भी गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved