• img-fluid

    कैमरून में स्कूल पर बंदूकधारियों ने की अंधाधुंध फायरिंग,   8 बच्चों की मौत

  • October 25, 2020


    याउंडे। अफ्रीकी देश कैमरून के एक स्कूल में बंदूकधारियों के अंधाधुंध फायरिंग में कम से कम आठ बच्चों की मौत हो गई है। इस हमले में 12 से ज्यादा बच्चे घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। पुलिस रिपोर्ट में हमलावरों की तादाद नौ के करीब बताई जा रही है। मरने वाले बच्चों की उम्र 9 साल से 12 साल के बीच बताई जा रही है।

    राष्ट्रपति बोले- दुख जताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं
    कैमरून के राष्ट्रपति मौसा फकी महामत ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि कुंबा के प्राथमिक स्कूली बच्चों को निशाना बनाने वाले क्रूर हमले के आतंक को व्यक्त करने के लिए और दुख को जताने लिए कोई शब्द नहीं हैं और न ही निंदा पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने तब गोली चलाई जब बच्चे अपनी क्लासरूम में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे।

    किसी भी संगठन ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी
    कैमरून में मानवीय मामलों को देख रहे संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने बताया कि कुंबा के मदर फ्रांसिस्का इंटरनेशनल बायलिंगुअल एकेडमी में बंदूकधारियों के हमले के कारण कम से कम आठ बच्चे मारे गए। 12 घायल बच्चों को अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

    जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदे बच्चे
    शहर के उप-प्रान्त मंत्री अली अनौगू ने बताया कि आतंकियों ने क्लासरूम में बच्चों को देखकर गोलियां चलानी शुरू कर दी। कई बच्चे दूसरी मंजिल की खिड़की से कूदने के कारण भी घायल हुए हैं। मौके पर मौजूद पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

    तीन साल से इलाके में जारी है जंग
    यह क्षेत्र पिछले तीन साल से एंग्लोफोन अलगाववादियों और सरकारी सुरक्षाबलों के बीच जंग का मैदान बना हुआ है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कैमरून के पश्चिमी हिस्से में अंग्रेजी बोलने वाले अलगाववादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है कि नहीं। ये अलगाववादी अंग्रेजी भाषा बोलने वाले पश्चिमी हिस्से को अंबाझोनिया नाम का एक अलग देश बनाने की मांग कर रहे हैं।

    Share:

    IPL: 3 टीमें प्लेऑफ में तय, अब 1 जगह के लिए 4 उम्मीदवार, CSK लगभग बाहर

    Sun Oct 25 , 2020
    नई दिल्ली। आईपीएल (IPL 2020) में अब तक कुल 43 मैच हो चुके हैं। लीग दौर में अभी 13 मैच और खेले जाने बाक़ी हैं। ये 13 मुकाबले किसी जंग से कम नहीं है। हर मैच का नतीजा टीमों के लिए प्लेऑफ (Playoff) की उम्मीदें जागाएगा। यानी अगले 10 दिन सभी टीमों के बीच ज़ोरदार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved