• img-fluid

    सट्टा अंक पर्ची एवं नगदी के साथ 8 आरोपी हिरासत में

  • April 10, 2022

    • सायबर पुलिस एवं तराना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

    तराना। पुलिस कप्तान सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में क्षेत्र में अवैध जुए एवं सट्टे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई लगातार की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस को मिली सूचना के आधार पर नगर के खांकरीपुरा में एक मकान पर दबिश दी गई जहां सट्टा अंक पर्ची लिखते एवं हाजर सट्टा खेलते आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। टीआई भीमसिंह पटेल के निर्देशन में गठित टीम मे एएसआई बाबूलाल चौधरी, आरक्षक दामोदर शर्मा, अनिल यादव, राम सोनी, मनीष, हेमराज एवं आदित्य के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया।


    पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मौके से 14 सट्टा अंक पर्ची, एक मोबाइल, केलकुलेटर, एवं नकदी सत्तावन हजार पांच सौ नब्बे रुपए जब्त किए। सट्टा पर्ची लेते हुए आरोपित किशन पिता नारायण, राधेश्याम पिता मांगीलाल सूरजपुरा, रणछोड़ पिता बोदाजी, भगवानसिंह पिता चंदरसिह, अर्जुन परमार, बबलू पिता भागीरथ, आकाश पिता किशनलाल एवं विकास को हिरासत में लिया गया एवं 4 क सट्टा एक्ट में कायमी की गई। प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तराना एसडीएम एकता जायसवाल, तहसीलदार डी के वर्मा, एसडीओपी राजाराम अवास्या, थाना प्रभारी भीमसिह पटेल, माकडोन एवं कायथा थाना प्रभारी की उपस्थिति मे आरोपित किषन लाल के हाटपुरा स्थित मकान को तोडऩे की कार्रवाई की गई।

    Share:

    पिछले 24 घंटे में 4 लोगों को आवारा कुत्तों ने बनाया शिकार, लड़की हुई गंभीर घायल

    Sun Apr 10 , 2022
    उज्जैन। शहर में आवारा श्वानों की भरमार है और प्रतिदिन लोग इनके शिकार हो रहे हैं। कल शाम से लेकर आज सुबह तक अलग-अलग जगहों पर कुत्तों ने चार लोगों को काट लिया। आज सुबह 4 साल की बच्ची को बुरी तरह से जख्मी हालत में अस्पताल लाया गया। आज सुबह घटिया थाना क्षेत्र के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved