img-fluid

बामोरा और रत्नाखेड़ी में साढ़े 8 हेक्टेयर जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई

January 07, 2023

  • रत्नाखेड़ी गाँॅव में गौशाला की जमीन पर अवैध कब्जे को भी हटाया गया

उज्जैन। बामोरा में लगभग 8 हेक्टेयर सरकारी जमीन को जिला प्रशासन ने कल अतिक्रमण और अवैध कब्जे से मुक्त कराया। यह जमीन शकील नाम के व्यक्ति ने अतिक्रमण कर कब्जे में ले रखी थी। रत्नाखेड़ी गौशाला की जमीन को भी जिला प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कर कब्जे में लिया। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा शुक्रवार को एक और सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। अधिकारियों के अनुसार उज्जैन तहसील के ग्राम बामोरा एवं रत्नाखेड़ी में शुक्रवार को नायब तहसीलदार अनिल मोरे ने अमले के साथ मिलकर यहाँ लगभग साढ़े 8 हेक्टेयर से अधिक शासकीय जमीन जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 24 लाख रुपये है, को मुक्त कराकर उस पर कब्जा प्राप्त किया गया।


ग्राम बामोरा में शकील नामक व्यक्ति द्वारा 8 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर कब्जा करते हुए वहां फसल खड़ी कर दी गई थी। राजस्व अमले द्वारा उक्त जमीन को अतिक्रमणमुक्त करवा लिया गया है। इसी तरह रत्नाखेड़ी गांव में गौशाला की लगभग तीन बीघा जमीन पर इमरान खान नामक व्यक्ति ने जबरिया कब्जा करते हुए अतिक्रमण कर लिया था। इसको भी कल बलपूर्वक हटा दिया गया और जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया।

Share:

एयरपोर्ट, BCC सहित कई स्थानों पर SPG के साथ पुलिस करेगी रिहर्सल

Sat Jan 7 , 2023
इन्दौर। इन्वेस्टर समिट और जी-20 के लिए पुलिस की तैयारियां पूण हो गई हैं। आज पुलिस एसपीजी के साथ एयरपोर्ट, बीसीसी सहित कई स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिहर्सल करेगी। यूं तो पुलिस पिछले कई दिनों से शहर में मॉक ड्रिल, चेकिंग, नाकाबंदी और होटल-लॉज में रूकने वालों की चेकिंग कर रही है, वहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved