img-fluid

राजस्थान के 28 जिलों में 793 मरीजों का इजाफा, संक्रमण से 7 पॉजिटिव की मौत

September 14, 2020

जयपुर । राजस्थान में कोरोना महामारी के संक्रमण से सोमवार सवेरे तक 28 जिलों में 793 नए संक्रमितों का इजाफा हुआ। जबकि, 7 मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में कुल मरीज बढक़र 1 लाख 3 हजार 201 हो गए। जबकि, संक्रमण के कारण कुल मौतों की संख्या भी बढ़ते हुए 1243 हो गई है।

प्रदेश में सोमवार को अजमेर, बीकानेर व जोधपुर में 2-2 तथा करौली जिले में 1 मरीज की मौत हुई। वहीं, जोधपुर में 147, राजधानी जयपुर में 145 नए संक्रमितों का इजाफा हुआ। इसके अलावा कोटा में 64, अलवर में 54, अजमेर में 52, बीकानेर में 32, हनुमानगढ़ में 31, भीलवाड़ा में 30, उदयपुर में 28, नागौर में 23, पाली, सवाई माधोपुर व बांसवाड़ा में 22-22, झालावाड़ में 17, बूंदी में 16, चित्तौडग़ढ़ में 14, चूरु में 11, श्रीगंगानगर में 10, झुंझुनूं व सिरोही में 7-7, बारां, राजसमंद, टौंक व जालोर में 6-6, भरतपुर में 5, धौलपुर व डूंगरपुर में 4-4, जैसलमेर में 2 नए व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में 15,202 हैं। इसके बाद जयपुर में 15,132 मरीज है। अलवर में 9069, कोटा में 7584, बीकानेर में 5279, अजमेर में 5318, पाली में 4610, भरतपुर में 3933, सीकर में 3166, नागौर में 2867, उदयपुर में 2860, भीलवाड़ा में 2577, धौलपुर में 2540, बाड़मेर में 2495, झालावाड़ में 2110 मरीज मिल चुके हैं। जबकि, सिरोही में 1544, जालोर में 1499, राजसमंद में 1474, डूंगरपुर में 1307, चित्तौडग़ढ़ में 1281, झुंझुनूं में 1266, चूरू में 1262, बारां में 1014, बूंदी में 970, श्रीगंगानगर में 939, बांसवाड़ा में 892, टौंक में 827, दौसा में 702, करौली में 696, प्रतापगढ़ में 619, हनुमानगढ़ में 597, जैसलमेर में 532, अन्य प्रदेशों के 189 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। एजेंसी

Share:

Battle with Corona: ज्यादा बीमार लोगों को इमरजेंसी में वैक्सीन देने पर विचारः डॉ. हर्षवर्धन

Mon Sep 14 , 2020
नई दिल्ली।  भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। ऐस में सरकार बुजुर्गों और हाई रिस्क वाले वर्कप्लेस पर काम कर रहे लोगों को आपातकालीन स्थिति में कोविड-19 वैक्सीन दिए जाने पर विचार कर सकती है। केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने खुद रविवार को ‘संडे संवाद’ नाम के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved