शिमला । केन्द्रीय गृह राज्यमन्त्री नित्यानन्द राय (Union Minister of State for Home Nityanand Rai) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए (For Himachal Pradesh) 93 . 57 करोड़ रुपए की 79 परियोजनाएं स्वीकृत की गई (79 Projects worth Rs. 93.57 crore Approved) ।
केन्द्रीय गृह राज्यमन्त्री नित्यानन्द राय ने लोकसभा सदस्य डॉक्टर राजीव भारद्वाज को संसद में बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा “बाईब्रेंट विलेज कार्यक्रम” के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश के चयनित गाँवों के लिए 93 . 57 करोड़ रूपये लागत की 79 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। उन्होंने बताया कि बाईब्रेंट विलेज कार्यक्रम” के अन्तर्गत इन गाँवों में पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर, स्किल डेवलपमेंट, उद्यम, सहकारी समितियों के विकास, कृषि, बागबानी और औषधीय पौधों, हर्ब्स के माध्यम से रोजगार के साधन सृजन करने की योजना शुरू की गई है।
उन्होंने बताया कि बाईब्रेंट विलेज कार्यक्रम” के अन्तर्गत गाँवों को सड़क सुविधा प्रदान करने,गाँवों में ढांचागत विकास, ऊर्जा, नवीन ऊर्जा, दूरसंचार सुविधा आदि विकसित की जा रही है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने उत्तरी सीमा के चार राज्यों और एक केन्द्र शासित राज्य के 19 जिलों के 46 विकास खण्डों के चयनित गाँवों के समग्र बिकास के लिए 15 फरबरी 2023 को “बाईब्रेंट विलेज कार्यक्रम” शुरू किया है।
केंद्रीय रेलवे मन्त्री अश्वनी वैष्णव ने लोकसभा सदस्य डॉक्टर राजीव भारद्वाज को संसद में बताया कि देश में 1337 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चुना गया हैं। उन्होंने बताया कि सभी रेलवे स्टेशनों को दिव्यांगजनों को सहज बनाने के लिए “सुगम्य भारत मिशन” के अंतर्गत सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं जिसके अन्तर्गत एंट्रैन्स रैंप, पार्किंग सुविधा, कम ऊंचाई के टिकट काउंटर, सहायता बूथ, टॉयलेट, पीने के पानी के सुविधा, सब वे, रैंपलिफ्ट की सुविधा के साथ फुट ओवर ब्रिज, ब्रैले में साइनेज़ और स्पर्शी रास्ते बनाये गए हैं।
उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रेलवे स्टेशनों को दीर्धकालीन तौर पर निरन्तर रूप में विकसित किया जाता है जिसके अन्तर्गत मास्टर प्लान तैयार करके रेलवे स्टेशनों, सर्क्युलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, टॉयलेट , लिफ्ट्स, एग्जीक्यूटिव लाउन्ज आदि आधुनिक सुविधाओं को चरण बद्ध तरीके से विकसित किया जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved