img-fluid

देपालपुर फोरलेन पर 786 करोड़ तो नेमावर फोरलेन पर 403 करोड़ खर्च होंगेे

January 04, 2025

दो मुख्य सडक़ों की सूरत बदलेगी

इंदौर। इंदौर-देपालपुर (Indore-Depalpur) और इंदौर से राघौगढ़ (Indore to Raghogarh) (नेमावर रोड) को फोरलेन (four lane) में बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। देपालपुर रोड को फोरलेन में बदलने पर 786 करोड़ (786 crores) और नेमावर रोड को फोरलेन में बदलने पर 403 करोड़ (403 crores) रुपए की लागत आएगी। वर्तमान में ये दोनों सडक़ें टू लेन चौड़ी हैं, जिन्हें बढ़ते वाहन दबाव के कारण चौड़ा करने की योजना पर काम हो रहा है।



इसी के मद्देनजर मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआरडीसी) ने इंदौर से जुड़े इन दोनों महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करवाई है। 2023 में दोनों सडक़ों की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का काम शुरू हुआ था, जो अब पूरा हो चुका है। अब विभाग को यह तय करना है कि देपालपुर और नेमावर रोड को शासन के खर्च से चौड़ा किया जाए या फिर इसे टोल आधारित सिस्टम से फोरलेन में बदला जाए। सूत्र मानते हैं कि टोल आधारित सिस्टम लागू होने की संभावना कम है। अब शासन को उपयुक्त विकल्पों के साथ प्रोजेक्ट मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को इंदौर संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अफसरों को निर्देश दिए हैं कि इंदौर-देपालपुर और नेमावर रोड फोरलेन में बदलने का काम जल्द शुरू किया जाए।

लंबाई एक जैसी, लेकिन लागत अलग
एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक राकेश जैन ने अग्निबाण को बताया कि देपालपुर और नेमावर रोड के जिन हिस्सों को फोरलेन में बदला जाना है, उनकी लंबाई करीब-करीब समान है। दोनों ही मार्ग लगभग 28-28 किलोमीटर लंबे हैं। दोनों की लागत इसलिए अलग-अलग है, क्योंकि देपालपुर फोरलेन प्रोजेक्ट में एक बायपास यशवंत सागर और दूसरा देपालपुर में बनाने की योजना है। नेमावर रोड पर भी एक कम लंबाई वाला बायपास बनेगा।

Share:

इंदौर: इमली साहिब पहुंचीं प्रभातफेरियां, बरसाए फूल

Sat Jan 4 , 2025
दीवान साहेब सजाए, स्वच्छता का संदेश देते हुए सडक़ें भी की साफ इंदौर। सिख समाज (Sikh Society) के दसवें गुरु गोविंदसिंह (Tenth Guru Govind Singh) के प्रकाश पर्व पर आज सुबह साढ़े चार बजे से पूरा शहर जो बोले सो निहाल सतश्री अकाल के जयघोष के साथ न केवल गुंजायमान था, बल्कि हाथों में मंजीरे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved