दो मुख्य सडक़ों की सूरत बदलेगी
इंदौर। इंदौर-देपालपुर (Indore-Depalpur) और इंदौर से राघौगढ़ (Indore to Raghogarh) (नेमावर रोड) को फोरलेन (four lane) में बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। देपालपुर रोड को फोरलेन में बदलने पर 786 करोड़ (786 crores) और नेमावर रोड को फोरलेन में बदलने पर 403 करोड़ (403 crores) रुपए की लागत आएगी। वर्तमान में ये दोनों सडक़ें टू लेन चौड़ी हैं, जिन्हें बढ़ते वाहन दबाव के कारण चौड़ा करने की योजना पर काम हो रहा है।
लंबाई एक जैसी, लेकिन लागत अलग
एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक राकेश जैन ने अग्निबाण को बताया कि देपालपुर और नेमावर रोड के जिन हिस्सों को फोरलेन में बदला जाना है, उनकी लंबाई करीब-करीब समान है। दोनों ही मार्ग लगभग 28-28 किलोमीटर लंबे हैं। दोनों की लागत इसलिए अलग-अलग है, क्योंकि देपालपुर फोरलेन प्रोजेक्ट में एक बायपास यशवंत सागर और दूसरा देपालपुर में बनाने की योजना है। नेमावर रोड पर भी एक कम लंबाई वाला बायपास बनेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved