img-fluid

इंदौर की दोनों जेलों में 782 कैदी उपवास पर

March 26, 2023

340 मुस्लिम पुरुष और महिला बंदी भी रख रहे हैं रोजा
इंदौर। आराधना का पर्व चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) और रमजान माह (Ramadan month) के चलते इंदौर (Indore) की दोनों सेंट्रल और जिला जेल ( District Jail) में विभिन्न अपराधों में सजा काट रहे महिला और पुरुष बंदी इन दिनों भक्तिभाव में लगे हुए हैं। एक ओर जहां सेंट्रल जेल में पांच सौ से ज्यादा बंदी उपवास पर हैं, वहीं मुस्लिम बंदी भी रोजा रख अल्लाह की इबादत कर रहे हैं, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। सेंट्रल जेल (Central Jail) की अधीक्षक अलका सोनकर के मुताबिक केंद्रीय जेल में 292 हिंदू पुरुष तथा 40 महिलाएं उपवास कर माता की भक्ति में लीन हैं।


जेल में सजा काट रहे 180 मुस्लिम पुरुष तथा अ_ारह महिलाएं भी रोजे रख रही हैं। जेल अधीक्षक ने बताया कि उपवास कर रहे हिंदू पुरुष और महिला बंदियों को शासन के नियम अनुसार फलाहार तथा रोजे रख रहे मुस्लिम बंदियों के लिए अलग से व्यवस्था की जाती है। रोजेदार मुस्लिम कैदियों के लिए जेल की भोजनशाला रात्रि 3 बजे शुरू हो जाती है। जहां 198 बंदियों के लिए भोजन तैयार किया जाता है। सेहरी सुबह 4 बजे रोजेदारों को भोजन दिया जाता है। इसी प्रकार व्रत रखने वाले हिंदू बंदियों के लिए सुबह के वक्त मूंगफली के दाने, गुड़, दूध और शाम के वक्त साबूदाने की खिचड़ी दी जाती है। जेलर सुजीत खरे ने बताया कि इन बंदियों की देखभाल के लिए अलग से स्टाफ की व्यवस्था की गई है। उधर जिला जेल के अधीक्षक आलोक बाजपेयी ने बताया कि जिला जेल में 252 हिंदू बंदी उपवास कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर 142 मुस्लिम बंदी भी रोजा रखे हुए हैं। बताया जा रहा है कि सेंट्रल जेल में एक ऐसी महिला बंदी भी है, जो केवल दो लौंग पर कठिन व्रत रखे हुए हैं।

Share:

बिना थर्ड एसी के 7 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी महू-इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन

Sun Mar 26 , 2023
शहर को मिली पहली समर स्पेशल, रिजर्वेशन कल से शुरू होंगे इंदौर (Indore)। लंबे इंतजार के बाद इंदौर को महू-इंदौर-पटना सुपरफास्ट ट्रेन (Mhow-Indore-Patna Superfast Train) के रूप में पहली समर स्पेशल ट्रेन (special train) मिल गई है। यह ट्रेन इंदौर से 7 अप्रैल से 30 जून तक हर शुक्रवार और पटना से 8 अप्रैल से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved