• img-fluid

    Maharashtra में मिले 782 नए कोरोना संक्रमित, दो मरीजों की मौत

  • February 28, 2022

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को राज्य में 782 कोरोना के नए संक्रमित (782 new corona infected) मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में दो कोरोना मरीजों की मौत (death of two corona patients) हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल सात हजार, 228 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 838 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 84 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं ।


    स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज एक हजार, 361 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक सात करोड़, 78 लाख, 24 हजार, 854 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 78 लाख, 65 हजार, 298 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 77 लाख, 10 हजार, 376 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक एक लाख, 43 हजार, 697 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 98.03 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.82 फीसदी है।

    महाराष्ट्र में रविवार को एक भी ओमिक्रोन संक्रमित नहीं मिला है। राज्य में अब तक मिले कुल चार हजार, 629 ओमिक्रोन संक्रमितों में से चार हजार, 456 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैंऔर 173 संक्रमितों का इलाज जारी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्रः तीन दिन में दो मासूमों की बोरवेल के खुले गड्ढे में गिरने से मौत

    Mon Feb 28 , 2022
    – दमोह जिले में बोरवेल के गड्ढे में गिरा तीन साल का बच्चा, सात घंटे चला रेस्क्यू, नहीं भी बच पाई जान दमोह। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तीन दिन में दो मासूम बच्चों (Two innocent children ) की बोरवेल के खुले गड्ढे में गिरने (died after falling into open pit of borewell) से मौत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved