img-fluid

देहरादून की 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला पुष्पा मुन्जियाल ने अपनी वसीयत की राहुल गांधी के नाम

April 04, 2022


देहरादून । देहरादून (Dehradun) निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला (78-year-Old Elderly Woman) पुष्पा मुन्जियाल (Pushpa Munjial) (पुत्री मेघराज निवासी प्रेम धाम, 25 नेहरू रोड डालनवाला) ने अपनी सारी संपत्ति का मालिकाना हक (Ownership of all Her Property) कांग्रेस (Congress) पार्टी के सांसद (MP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नाम कर दिया (Named) ।


सोमवार को महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी के नाम अपनी संपत्ति का वसीयतनामा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को उनके यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर सौंपते हुए पुष्पा मुन्जियाल ने इसके पीछे खास वजह बताई। पुष्पा मुन्जियाल ने कहा कि वे राहुल गांधी के विचारों से अत्यधिक प्रभावित हैं। उनका कहना है कि गांधी परिवार ने देश की आजादी से लेकर अब तक आगे बढ़कर देश के लिए अपनी सर्वोच्च कुर्बानी दी है।

पुष्पा मुन्जियाल ने अपनी संपत्ति का वसीयतनामा पेश किया। उन्होंने कहा कि चाहे इन्दिरा गांधी रहीं हों, चाहे राजीव गांधी। उन्होंने इस देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने देश सेवा के लिए अपने को समर्पित किया है।

मुन्जियाल ने न्यायालय में अपनी संपत्ति का पूर्ण ब्योरा देते हुए राहुल गांधी के नाम वसीयतनामा प्रस्तुत कर न्यायालय से अनुरोध किया है, कि मेरे उपरान्त मेरी पूरी संपत्ति का मालिकाना हक उन्हें सौंपा जाए। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, सीमा जौहर, अमित कुमार, अजय नेगी, नवीन जोशी, सीताराम नौटियाल आदि अनेक लोग उपस्थित थे।

Share:

पंजाब के सीएम ने उपायुक्तों से कहा- लोगों की शिकायतों का जल्द समाधान करें

Mon Apr 4 , 2022
चंडीगढ़ । पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab CM) भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने सोमवार को उपायुक्तों (Deputy Commissioners) से कहा (Told) कि वे लोगों की शिकायतों (Grievances of the People) का जल्द समाधान करें (Solve Soon) । शिकायतों का मौके पर ही निवारण करने के लिए वे मैदान में, खासकर गांवों में नियमित रूप से आउटडोर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved