काबुल । अफगानिस्तान में (In Afghanistan) भीषण सर्दी के कारण (Due to Svere Cold) 78 लोगों की मौत हो गई (78 People Died) । तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार (Taliban-led Government) ने इसकी पुष्टि की है (It is Confirmed)। आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता शफीउल्लाह रहीमी ने कहा कि मानव जीवन के नुकसान के साथ-साथ 77,000 से अधिक पशुधन भी प्रभावित हुए हैं।
पिछले हफ्ते, पारा शून्य से 28 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया था और संभावना थी कि यह और भी नीचे गिर सकता है, मौसम विज्ञानियों ने कहा कि वर्ष के इस समय के लिए तापमान औसत से काफी नीचे है, उत्तर में सबसे ठंडी स्थिति दर्ज की गई है।
अफगानिस्तान में मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने कहा था कि पशुधन के नुकसान ने 21 मिलियन से अधिक लोगों के परिवारों के लिए एक और जोखिम पैदा कर दी है, जिन्हें तत्काल भोजन और कृषि सहायता की आवश्यकता है। हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान की आधी आबादी भुखमरी का सामना कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved