नागदा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरा शहर राष्ट्रीयता के रंग में रंगा नजर आया। शहर में स्कूली बच्चों की रैलियाँ, आकर्षक कार्यक्रम विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संस्थाओं द्वारा झंडवंदन के कार्यक्रम होने का सिलसिला सुबह से प्रारम्भ होकर शाम तक जारी रहे।
नागदा न्यायालय परिसर में जिला और अपर सत्र न्यायाधीश मेडम वंदनाराज पांडेय ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर जिला और अपर सत्र न्यायाधीश सुनील दंडोतिया, व्यवहार न्यायाधीशगण संतोष तिवारी, हिमांशु पालीवाल, मेडम सुनीता ताराम, सौम्या गौड़ पालीवाल, एसडीएम सिराज खान, सीएसपी पिंटू कुमार बघेल दम्पति, तहसीलदार-राधेश्याम पाटीदार, नायब तहसीलदार -पल्लवी जैन, अभिभाषक संघ नागदा के अध्यक्ष विजय वर्मा एडवोकेट, उपाध्यक्ष-शकेब कुरेशी, सचिव-स्मिता कुमार, सहसचिव-दीपा गेहलोत, वरिष्ठ अभिभाषक जैना श्रीमाल, कोषाध्यक्ष-राजेन्द्र गुर्जर, पुस्कालय सचिव-जितेंद्र सुनेरी सहित अभिभाषक संघ नागदा के सदस्यगण, न्यायिक और राजस्व कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे। नगर पालिका परिषद में हुए झंडावंदन कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष संतोष गेहलोत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। संदेश में महुगंज के साथ नागदा को भी जिला बनाए जाने का जिक्र शामिल होने से नागदा के जिला बनाए जाने को लेकर संशय समाप्त हो गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved