उज्जैन। विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित 7 दिनी प्रापर्टी को फ्री होल्ड कराने के केम्प में बड़ी संख्या में लोग पहुँचे। 7 दिनों में ही लोगों ने इसके लिए 777 आवेदन कर दिए। अधिकारियों का कहना है कि जितने आवेदन 7 दिन में आए हैं उतने प्राधिकरण में पूरे वर्ष में नहीं आते। प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि कार्यालय परिसर में 6 फरवरी से 5 दिवसीय तथा इसके बाद दो दिवस और बढ़ाकर 7 दिवसीय फ्री होल्ड शिविर का आयोजन किया गया था।
इसमें 7 दिनों में 777 लोगों ने आवेदन लिए तथा इसमें से 141 हितग्राहियों ने आवेदन जमा भी करा दिए हैं। केम्प निपटने के बाद नियमानुसार फ्री होल्ड करने की कार्रवाई शुरु कर दी गई है। शेष रह गए आवेदन फार्म का सत्यापन भी शुरु हो चुका है। उन्होंने बताया कि फ्री होल्ड होने के बाद हितग्राहियों को अपनी प्रापर्टी बेचने से लेकर हर वर्ष लीज की राशि प्राधिकरण में जमा करने से भी छुटकारा मिल जाएगा। प्रापर्टी बेचने में अब ऐसे हितग्राहियों को प्राधिकरण की अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved