img-fluid

77 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन में, आधे अस्पतालों में आईसीयू बैड खाली नहीं

November 28, 2020


ज्यादा संक्रमित क्षेत्रों को किया चिन्हित सुदामा नगर, विजय नगर में और मिले 31 नए कोरोना मरीज

इन्दौर। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। औसतन 600 मरीज रोज मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी इंदौर में बढ़ रहे संक्रमण पर चिंता जाहिर की और होम आइसोलेशन से लेकर अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इंदौर में 77 फीसदी मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में हो रहा है।

बीते 10 दिनों में ही इंदौर में 5 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिल गए हैं। हालांकि सूत्रों का कहना है कि ढाई से तीन हजार मरीजों की तो घोषणा ही नहीं की गई है। अलबत्ता उनका इलाज अवश्य होम आइसोलेशन और अस्पतालों में चल रहा है। सर्दी जुद्माम और फेफड़ों में संक्रमण के मरीज ज्यादा मिल रहे हैं। कल भी 5206 सैम्पलों की जांच में 568 कोरोना संक्रमित बताए गए। हालांकि क्षेत्रवार जारी सूची में यह संख्या 576 हो गई। फिलहाल 4616 पॉजिटिव मरीज उपचाररत हैं। लगभग 77 फीसदी मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। वहीं सभी कभी निजी कोविड अस्पताल भी भर गए हैं। सिर्फ सरकारी में ही बेड खाली हैं। वहीं लगभग आधे निजी अस्पताल ऐसे हैं जहां पर कोरोना मरीजों के लिए आईसीयू बेड भी उपलब्ध नहीं हैं। लगभग 3 हजार बेड निजी अस्पतालों में सामान्य और आईसीयू तथा ऑक्सीजन बेड चिन्हित करवाए गए थे, जो लगभग भर चुके हैं। हालांकि कलेक्टर ने परसों ली बैठक में बेड की संख्या और बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं। अभी दो नए कंटनेटमेंट एरिया भी प्रशासन ने बहुत दिनों बाद घोषित किए, जिसमें साउथ तुकोगंज और खातीवाला टैंक शामिल है। यहां अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को इंसीडेंट कमांडर बनाया और जिन घरों में मरीज मिले उन्हें एपी सेंटर घोषित किया गया है।

Share:

न्यायाधीश व स्टेनोग्राफर भी आए चपेट में

Sat Nov 28 , 2020
इंदौर। स्थानीय जिला कोर्ट व मातहत अदालतों में कोरोना संक्रमण का सिलसिला जारी है। सूत्रों के अनुसार इसके चलते गत दिनों एक अपर सत्र न्यायाधीश कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए इसके कुछ दिन पहले ही एक जज कोरोनाा की चपेट में आएं थे। वहीं एक कोर्ट का स्टेनोग्राफर को भी कोरोना निकला है। फिलहाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved