शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस पर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के आरक्षण को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बंगाल में इन्होंने ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को दिया, लेकिन कलकत्ता हाईकोर्ट ने रोक लगा दी.
पीएम मोदी ने शिमला में चुनावी रैली करते हुए शुक्रवार (24 मई, 2024) को कहा, ”इंडिया गठबंधन की साजिश का ताजा उदाहरण पश्चिम बंगाल में सामने आया है. दो दिन दिन पहले ही कलकत्ता हाईकोर्ट ने 77 मुस्लिम जातियों के आरक्षण को खत्म कर दिया. इन 77 मुस्लिम जातियों को नौकरी, पढ़ाई और हर जगह मलाई मिल रही थी.”
उन्होंने आगे कहा, ”मुसलमानों की कई जातियों को इंडी गठबंधन वालों ने ओबीसी बना दिया था और ओबीसी का हक उनको दे दिया था. ऐसा करके इंडी गठबंधन ने ओबीसी के हक पर डाका डाला और संविधान की धज्जियां उड़ा दी.”
पीएम मोदी ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, ”अब कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के बाद इंडी गठबंधन वाले बौखलाए हुए हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री तो सीधे-सीधे कोर्ट के फैसले को मानने से भी इनकार कर रही हैं.” उन्होंने आगे कहा कि इनके लिए संविधान और अदालतें कोई मायने नहीं रखती. इनका सबसे सगा अगर कोई है तो वो इनका वोटबैंक है.
दरअसल, कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल में कई वर्गों को दिया गया ओबीसी का दर्जा बुधवार को रद्द कर दिया. वहीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी ने हाईकोर्ट के फैसले पर कहा था कि आदेश नहीं मानूंगी.
ममता बनर्जी ने उत्तर 24 परगना जिले के हरदाहा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, “मैं कलकत्ता हाईकोर्ट के इस आदेश को स्वीकार नहीं करती हूं. हाल ही में हाईकोर्ट ने सरकारी स्कूलों में लगभग 26 हजार नौकरियां रद्द कर दी थीं. मैंने वह आदेश भी स्वीकार नहीं किया था.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved