img-fluid

देश में हर मिनट 761 साइबर हमले, 2023 में करीब 85 लाख उपकरणों पर हुए 40 करोड़ से अधिक अटैक

December 23, 2023

नई दिल्ली: भारत (India) में 2023 में लगभग 85 लाख उपकरणों पर 40 करोड़ से अधिक साइबर हमले (cyber attacks) हुए हैं। यानी हर मिनट 761 साइबर हमले हुए। इनमें से सूरत (15 फीसदी) और बंगलूरू (14 फीसदी) में सबसे अधिक मामले देखे गए हैं। इनमें से 50 फीसदी से अधिक मीडिया और नेटवर्क ड्राइव से जुड़े हैं।

डाटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (Data Security Council of India) की रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 25 फीसदी हमले ईमेल और वेबसाइटों (Email and websites) में दुर्भावनापूर्ण लिंक पर क्लिक करने के कारण होते हैं। एंड्रॉयड डिवाइस (android device) के जरिये भी प्रति माह औसतन तीन हमले देखे गए है। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे फर्जी एप को लाखों उपयोगकर्ताओं की ओर से डाउनलोड किया गया है, जिनके जरिये डिवाइस में सेंध लगाई जाती है।


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने हाल में ही कहा था कि देश की अतंरिक्ष एजेंसी हर रोज करीब 100 से अधिक साइबर हमलों का सामना कर रही है। केरल में अंतरराष्ट्रीय साइबर सम्मेलन का 16वां संस्करण आयोजित किया गया था। कोच्चि में आयोजित कार्यक्रम के समापन सत्र में सोमनाथ ने कहा था कि रॉकेट तकनीक में साइबर हमलों की संभावना बहुत अधिक है। साइबर आरोपी अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर और चिप का उपयोग करते हैं। हालांकि, इसरो ऐसे हमलों से निपटने के लिए तैयार है। हम मजबूत साइबर सुरक्षा नेटवर्क से लैस हैं। इसरो रॉकेट के अंदर हार्डवेयर चिप्स की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किए हुए है। इसके लिए वह विभिन्न परीक्षणों पर आगे बढ़ रहा है।

भारत में पिछले छह महीनों में हर हफ्ते साइबर हमलों में तीन सेक्टर सबसे अधिक प्रभावित थे। इसमें स्वास्थ्य-सेवा, शिक्षा-अनुसंधान और यूटैलिटी शामिल हैं। चेक प्वाइंट की थ्रेट इंटेलिजेंस रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 6 माह में भारत में प्रत्येक सेक्टर पर प्रति सप्ताह औसतन 2,157 बार साइबर हमले हुए, जबकि वैश्विक स्तर पर प्रति संगठन 1,139 बार हमले हुए। विशेषज्ञों ने कहा कि खुदरा, हॉस्पिटैलिटी, विनिर्माण और परिवहन क्षेत्रों को भी साइबर सुरक्षा पर तेजी से आगे बढ़ना होगा।

Share:

अहमदनगर निवासी सीए श्री शंकर अंदानी के नाम भारतीय पोस्ट द्वारा 5 रुपये पोस्ट स्टम्प टिकिट जारी 

Sat Dec 23 , 2023
माय स्टम्प (my stump) इस योजना के अंतर्गत भारतीय पोस्ट (indian post) विभाग द्वारा देश के जाने माने और और उच्च सामाजिक कार्य करणे वाले लोगो की पोस्ट स्टम्प तिकीट जरी किया जाता है ये स्टम्प बहोत ही काम लोगो के नाम से जरी किया जाता है . इस के लिये अनेक आवेदन होते है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved