img-fluid

सिंगाजी पावर प्लांट से बिजली कंपनी को 757 करोड़ का नुकसान

June 26, 2021

  • दो इकाइयां बंद होने से कंपनी को मिलने वाले नियत प्रभार की राशि में कटौती

भोपाल। प्रदेश में श्री सिंगाजी पॉवर प्लांट (Shree Singaji Power Plant) की दो इकाइयों के बंद रहने से बिजली कंपनी (Electricity Company) को करीब 757 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। प्लांट तकनीकी खामी के कारण सात माह से बंद थे। ऐसे में कंपनी को मिलने वाले नियत प्रभार की राशि में कटौती हुई। जो 757 करोड़ है। इतना ही नहीं प्रदेश को उत्पादन में कमी को दूर करने के लिए निजी प्लांट से महंगी बिजली खरीदनी पड़ी सो अलग। मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा 7700 करोड़ रुपये की लागत से खंडवा में श्री सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट (Shree Singaji Thermal Power Plant) स्थापित है। इसकी दोनों यूनिट से हर महीने 1320 मेगावाट बिजली (Megawatt Power) का उत्पादन होता है। इस संबंध में सेवानिवृत्त अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेंद्र अग्रवाल (Rajendra Agarwal) ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) को पत्र लिखा है। जिसमें इसकी जवाबदेही तय करने की मांग की है। राजेंद्र अग्रवाल (Rajendra Agarwal) ने बताया कि इस प्लांट में इकाई क्रमांक तीन में टरबाइन टूटने की पूरे विश्व में अनोखी घटना हुई।

क्या है नियत प्रभार
पावर प्लांट के उत्पादन क्षमता के अनुसार फिक्स चार्ज तय होता है। जिसे वितरण कंपनी भुगतान करती है। बिजली खरीदी करे या नहीं इसका भुगतान करना होता है। अब यदि प्लांट में तकनीकी खराबी आई है तो इसका नुकसान उत्पादक को उठाना होता है। यह नियत प्रभार हर साल मप्र ऊर्जा नियामक आयोग तय करता है।

तकनीकी खराबी से बंद उत्पादन
श्री सिंगाजी चरण दो की तीन और चार नंबर यूनिट अगस्त 2020 को टरबाइन टूटने के कारण बंद कर दी गई थी। इसमें तीन नंबर यूनिट इस साल 31 मार्च के बाद शुरू हो गई है, लेकिन चार नंबर यूनिट अभी भी बंद है। इस संबंध में मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मंजीत सिंह से भी संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।

वास्तविक उपलब्धता मात्र 38.78 फीसदी
मप्र ऊर्जा नियामक आयोग ने 17 मई को जारी आदेश में सिंगाजी विद्युत चरण दो के लिए 1392 करोड़ की राशि वित्त वर्ष 2020-21 में वार्षिक फिक्स चार्ज के रूप में निर्धारित की है। बिजली घर को न्यूनतम 85 फीसदी औसत क्षमता पर उपलब्ध रहने पर मिलता है। किंतु तकनीकी खराबी के कारण वास्तविक उपलब्धता मात्र 38.78 फीसदी रही है। अत: बिजली घर को इस वजह से मात्र 635 करोड़ रुपए ही मिले। इस वजह से 757 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इसकी जवाबदेही तय की जानी चाहिए। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए स्वत्रंत एजेंसी को नियुक्त करने की मांग उठाई।

Share:

अंजीर खाना सेहत के लिए फायदेमंद ही नही, हानिकारक भी है, आप भी जरूर जान लें नुकसान

Sat Jun 26 , 2021
अंजीर (Fig) ऐसा फल है जिसे लोग मेवे के रूप में भी खाते हैं। ये खाने में काफी स्वादिष्ट और लाभदायक भी होता है। अंजीर में कई सारे पौष्टिक गुण होते हैं जो स्वास्थ्य (Health) को फायदा पहुंचाते हैं। लेकिन ज्यादा मात्रा में अंजीर खाने से कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। अगर आप अंजीर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved