• img-fluid

    तूफानी संकट के समय 750 नवजातों का हुआ जन्म, अब याद के लिए माता पिता नाम रख रहे ‘यास’

  • May 28, 2021

    भुवनेश्वर। ओडिशा (Odisha) में तूफान यास (Cyclone Yaas) के दौरान 750 से अधिक बच्चों का जन्म हुआ। इनके माता पिता अब बच्चों के नाम ‘यास’ रख रहे हैं। इनमें से कई बच्चे मंगलवार की रात भी पैदा हुए जब तूफान पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा था। बालासोर की सोनाली मैती कहती हैं कि उन्हें अपने बेटे के लिए ‘यास’ से बेहतर नाम नहीं मिल रहा।

    केंद्रपारा की सरस्वती बैरागी भी अपनी नवजात बिटिया का नाम यास रखना चाहती हैं जिससे हर कोई उसके जन्म के समय को हमेशा याद रखे। उनके लिए यह बेहद खुशी की बात होगी कि उनकी बेटी जिस दिन जन्मी उसे पूरी दुनिया याद रखेगी।

    अधिकारियों ने पाया कि प्रदेश के कई हिस्सों से इसी तरह की जानकारी मिल रही है जिसमें लोगों ने अपने बच्चों के नाम यास रखा है। चक्रवाती तूफान यास का नाम ओमान (Oman) ने रखा था जो एक फारसी शब्द है जिसका अर्थ चमेली होता है।


    6500 गर्भवती महिलाएं राहत शिविर लाई गई थीं
    राज्य सरकार के मुताबिक निचले तटीय इलाकों से 6500 गर्भवती महिलाओं को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया था। इनमें से जो गर्भावस्था के अंतिम दौर में थीं उन्हें मां गृह और स्थानीय अस्पतालों में शिफ्ट किया गया।

    इसके अलावा कई ने शेल्टर होम (Shelter Home) में ही बच्चों को जन्म दिया। आंकड़ों के मुताबिक तूफान के दौरान बालासोर जिले में 165 बच्चे पैदा हुए जिसमें 79 लड़के और 86 बेटियां हैं। इसके बाद भद्रक में 60 बच्चे (37 बेटे व 22 बेटियां) पैदा हुए।

    Share:

    MP Board 12th Exam: परीक्षा और रिजल्‍ट को लेकर शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

    Fri May 28 , 2021
    भोपाल। बोर्ड परीक्षा (Board Exam) देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. 12वीं की परीक्षा(12th Exam) पर जून के पहले सप्ताह में फैसला हो सकता है. छात्रों को तैयारी का मौका देने के लिए परीक्षा की घोषणा शुरू होने से 20 दिन पहले की जाएगी. 15 दिनों के भीतर संपन्न होंगी. परीक्षाएं करानें और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved