img-fluid

इस साल पटरी पर दौड़ सकती हैं 75 वंदे भारत ट्रेन, 58 ट्रेनों के लिए नीलामी प्रक्रिया शुरू

February 05, 2022


नई दिल्ली: बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि अगले तीन सालों में देश में 400 वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat trains) का निर्माण किया जाएगा और इसे ऑपरेशन में लाया जाएगा. इन 400 ट्रेनों में इस साल 75 ट्रेनों का ऑपरेशन शुरू हो सकता है. पहले चरण के तहत 58 ट्रेनों के लिए मार्च में टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जानकारी के मुताबिक, BHEL, Bombardier, Siemens जैसी कंपनियां इस टेंडर प्रक्रिया में शामिल हुई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कहा था कि अगस्त 2023 तक देश में 75 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इनमें से 44 ट्रेनों की मैन्युफैक्चरिंग प्रोग्रेस में है. मोदी सरकार ने 2019 में सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन को लॉन्च किया था. वर्तमान में देश में दो वंदे भारत ट्रेन- दिल्ली से वाराणसी और दिल्ली से कटरा के बीच संचालित है. पहले इस ट्रेन को T-18 के नाम से जाना जाता था.

मंगलवार को संसद में प्रस्तुत किए गए 2022-23 के केंद्रीय बजट में सीतारमण ने रेल मंत्रालय को 1.4 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए, जो पिछले वित्त वर्ष के संशोधित अनुमानों से 20,000 करोड़ रुपए अधिक हैं.अधिकारियों के अनुसार, तीसरी पीढी की सभी वंदे भारत ट्रेन में 16 कोच होंगे और जिसकी एक सेट की लागत 120 करोड़ रुपए होगी. यह पहले संस्करण की तुलना में 20 करोड़ रुपए महंगी होगी. इस संस्करण में बेहतर ऊर्जा दक्षता होगी और वजन में यह ट्रेन हल्की होगी.

बजट की घोषणा वाली 400 ट्रेनें बिल्कुल फ्रेश ऑर्डर होंगी
वर्तमान में, दो वंदे भारत रेलगाड़ियां चल रही हैं और इस कैटिगरी में अन्य 44 रेलगाड़ियों के उत्पादन के लिए अनुबंध पहले ही दिए जा चुके हैं. बजट में घोषित 400 नई पीढ़ी की रेलगाड़ियां उन रेलगाड़ियों से इतर होंगी. उन्होंने कहा, ‘‘अगले तीन वर्षों में बेहतर ऊर्जा दक्षता और यात्रियों को बेहतरीन यात्रा अनुभव दिलाने वाली नई पीढ़ी की 400 वंदे भारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी.’’


एल्यूमीनियम से बनाई जाएंगी ट्रेनें
सीतारमण ने कहा कि ये नयी ट्रेनें कम वजन की एल्यूमीनियम से बनाई जाएंगी, इस्पात से नहीं. इस लिहाज से प्रत्येक ट्रेन वजन में करीब 50 टन हल्की होगी और इस्पात की रेलगाड़ियों की तुलना में कम ऊर्जा खपत करेंगी.

सेकेंड एडिशन की 44 वंदे भारत ट्रेन का निर्माण
रेलवे ने सेकेंड एडिशन की 44 वंदे भारत रेलगाड़ियों का निर्माण करने की योजना बनाई है ताकि उन्हें 15 अगस्त, 2023 तक कम से कम 75 मार्गों पर चलाया जा सके, जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में घोषणा की थी. मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में कहा था कि रेलवे 44 वंदे भारत ट्रेनों का विनिर्माण कर रहा है और 15 अगस्त, 2023 तक कम से कम 75 मार्गों पर इन ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.

रॉलिंग स्टॉक के लिए 7977 करोड़ रुपए
वैष्णव ने कहा कि इन रेलगाड़ियों के दूसरे संस्करण का परीक्षण अप्रैल से शुरू होगा और अगस्त से क्रमिक उत्पादन शुरू होगा. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “हम जो भी नई तकनीक लाते हैं उसे यात्री के नजरिये से देखा जाना चाहिए. नई रेलगाड़ियों में कंपन कम होगा, बेहतर सुरक्षा और अनुभव होगा. हम इस तरह का वंदे भारत लाएंगे.”रॉलिंग स्टॉक विकसित करने के लिए 7,977 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गयी है, जिससे रेलवे में नये अत्याधुनिक कोच और प्रौद्योगिकी लाने में मदद मिलेगी.

इस तरह खर्च होगा बजट आवंटन का पैसा
वित्त मंत्री ने समर्पित माल ढुलाई कॉरीडोर (DFC) के लिए 15,710.14 करोड़ रुपए का आवंटन किया है. परिचालन और रखरखाव के लिए रेलवे द्वारा इन परिसम्पत्तियों को मुद्रीकृत किया जाएगा. वित्त मंत्रालय ने पटरियों के नवीनीकरण के लिए 13335.47 करोड़, अमान परिवर्तन के लिए 2850 करोड़ और दोहरीकरण के लिए 12,108 करोड़ रुपए का आवंटन किया है. नयी लाइन के लिए भी 25,243 करोड़ रुपए आवंटित किये गये हैं.

Share:

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1.27 लाख केस सामने आए, पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से कम

Sat Feb 5 , 2022
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Case in india) के 127 952 नए मामले सामने आए और 1,059 लोगों की कोरोना से मौत हुई. जिसके बाद अब देश में कोरोना के कुल मामले 4,20,80,664 हो गए हैं. वहीं एक्टिव केस (Active Case) की संख्या 13,31,648 हो गई है. पिछले 24 घंटों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved