• img-fluid

    75% कर्मचारियों को नहीं है महापौर और पार्षद चुनने में रुचि

  • July 01, 2022

    डाक मतपत्र पार्टियों की जीत के लिए महत्वपूर्ण लेकिन
    15000 में से 25% ही पहुंचे, आज आखिरी दिन कर सकेंगे मतदान
    इंदौर। डाक मत पत्रों (postal ballots) के माध्यम से सरकारी कर्मचारियों (government employees) और चुनाव (elections) में लगे अफसरों को अपना मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार दिया गया है लेकिन 15000 में से 75% कर्मचारियों और अधिकारियों को महापौर ओर पार्षद (councillors) चुनने में कोई रुचि ही नही है। अभी तक सिर्फ 3677 ने वोट डाले है।
    नगर निकाय चुनावों (municipal elections) में चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट (postal ballots) के माध्यम से मतदान के लिए केवल आज का ही दिन बचा है ओर अभी तक लगभग 75% सरकारी कर्मचारियों ने अभी तक अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया है। इंदौर में लगभग 15000 सरकारी कर्मचारी है जो शहर के मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं और चल रहे निकाय चुनावों में विभिन्न जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे है, वे डाक मतपत्रों (postal ballots) के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के हकदार हैं, लेकिन पिछले तीन दिनों में, उनमें से 25% से भी कम ने रुचि दिखाई है हालांकि अधिकारियों ने कम मतदाताओं के मतदान के पीछे चल रहे प्रशिक्षण सत्रों और गुरुवार को बारिश को कारण बताया है। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार लगभग 4000 पुलिस कर्मियों सहित चुनाव ड्यूटी पर लगभग 15000 मतदाताओं के लिए होल्कर कॉलेज में 12 बूथ बनाए गए हैं, लेकिन पिछले तीन दिनों में उनमें से कुल 3677 ने अपना वोट डाला है। इसमें से 682 सरकारी कर्मचारियों ने मंगलवार को वोट डाला, बुधवार को 1425 और गुरुवार को कुल 1570 वोट पड़े, जबकि आज आखिरी दिन है। इन 12000 मतदाताओ को मनाने के लिए विभाग उनके वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं हालांकि उसके बाद भी वरिष्ठ अधिकारी मतदाताओं के मतदान के 50% के करीब पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं।


    1500 कर्मचारीयो को नही मिलेगा वोट का अधिकार
    राज्य चुनाव आयोग ने डाक मतपत्रों के माध्यम से अपने वोट डालने की सुविधा केवल उन सरकारी कर्मचारियों को दी है, जो नगर निकाय की सीमा के भीतर रहते हैं, जबकि चुनावी ड्यूटी पर जो ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता हैं, को दूर रखा गया है। अन्य क्षेत्र में ड्यूटी पर लगे होने के कारण पंद्रह सौ कर्मचारी अपना वोट नहीं डाल पाएनंगे।


    गणना में सबसे पहले होती है इनकी गिनती
    चुनाव के बाद गणना के दिन सबसे पहले इन मतपत्रों की गिनती की जाती है और इनके परिणाम से ही कयास लगाए जाते हैं कि किस पार्टी को बहुमत मिल सकता है लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों की यह अरुची प्रत्याशियों के लिए भी खतरे की घंटी नजर आ रही है।

    Share:

    कोरोना संक्रमण में गिरावट, बीते 24 घंटे में मिले 17070 नए मरीज़; 23 की मौत

    Fri Jul 1 , 2022
    नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण में गिरावट दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 17070 नए मरीज़ मिले है. जबकि इस दौरान 23 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले गुरुवार को 18819 नए मरीज़ मिले थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved