• img-fluid

    मप्र में मिले कोरोना के 74 नये मामले, आठ दिन बाद एक मरीज की मौत

  • June 28, 2022

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 74 नये मामले (74 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 70 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 44 हजार 081 हो गई है। वहीं, राज्य में आठ दिन बाद कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 47 नये संक्रमित मिले थे।


    कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 6,236 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 74 पॉजिटिव और 6,162 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 93 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 1.1 रहा। नये मामलों में इंदौर में 26, भोपाल में 22, जबलपुर में 7, ग्वालियर और नरसिंहपुर में 4-4, खंडवा और सीहोर में 2-2 तथा बालाघाट, डिंडौरी, खरगोन, मंडला, रायसेन, सागर और उज्जैन में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 38 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। मृतक जबलपुर का रहने वाला था। राज्य में आठ दिन बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,741 हो गई है।

    प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 94 लाख 83 हजार 570 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,44,081 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,32,875 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 70 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 462 से बढ़कर 465 हो गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 23 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

    इधर, प्रदेश में 27 जून को शाम छह बजे तक 62 हजार 151 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 02 लाख, 55 हजार 506 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    रणजी ट्राफी जीतकर इंदौर पहुंची मप्र क्रिकेट टीम का हुआ भव्य स्वागत

    Tue Jun 28 , 2022
    – हाकी खिलाड़ियों ने स्टिक उठाकर खिलाड़ियों को गार्ड आफ आनर दिया इंदौर। रणजी ट्राफी (Ranji Trophy) के 88 साल इतिहास (88 years history) में पहली बार खिताब जीतने के बाद मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम (Madhya Pradesh cricket team) सोमवार शाम को इंदौर (Indore) पहुंची। टीम के यहां पहुंचने के पहले ही जोरदार जश्न और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved