• img-fluid

    5 बजे तक मेघालय में 74.32% और नागालैंड में 81.94% मतदान दर्ज

  • February 27, 2023


    शिलॉन्ग/कोहिमा । विधानसभा चुनाव के लिए (For Assembly Elections) सोमवार को शाम 5 बजे तक (Monday by 5 pm) मेघालय में (In Meghalaya) 60 में से 59 सीटों पर (59 out of 60 Seats) करीब 74.32फीसदी (74.32%) तो नागालैंड में (In Nagaland) 60 में से 59 सीटों पर (59 out of 60 Seats) करीब 81.94% (81.94%) मतदान दर्ज हुआ (Polling Recorded) ।


    चुनाव अधिकारियों ने कहा कि उन्हें अब तक 59 निर्वाचन क्षेत्रों में से कहीं से भी अप्रिय घटनाओं की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन कुछ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में तकनीकी खराबी की सूचना मिली है।मेघालय के भाजपा विधायक अलेक्जेंडर लालू हेक ने ईस्ट खासी हिल्स में मतदान किया। उन्होंने कहा, “हम लोगों ने कड़ी मेहनत की है। हमें जनता का आर्शीवाद मिलेगा। हमें उम्मीद है कि इस बार बीजेपी आएगी।”

    नागालैंड विधानसभा चुनाव में कड़ी सुरक्षा के बीच 60 में से 59 सीटों पर सोमवार को शाम 5 बजे तक करीब 81.94%मतदान हुआ। अपने-अपने मताधिकार को प्रयोग करने लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों में पहुंचे। नागालैंड में 60 में से 59 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ अधिकांश मतदान केंद्रों के सामने बड़ी संख्या में पुरुष, महिला और पहली बार के मतदाता कतार में लग गए। 11,500 मतदान कर्मचारियों द्वारा संचालित 2,291 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। वोटों की गिनती दो मार्च को मेघालय और त्रिपुरा के साथ होगी।

    Share:

    उमेश पाल हत्याकांड का एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

    Mon Feb 27 , 2023
    प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में पुलिस की कुछ संदिग्धों के साथ सोमवार को मुठभेड़ (Encounter) हुई. एक अपराधी को इस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया. यह मुठभेड़ धूमनगंज इलाके (Dhoomanganj locality) के नेहरू पार्क में हुई. उमेश पाल मर्डर केस के एक संदिग्ध आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हुई है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved