संत नगर। जीवन में स्थिरता सहजता और सरलता लाने के लिए परमात्मा के साथ नाता जोडे। यह विचार सदगुरु माता सुदीक्षा महाराज ने मानवता को प्रेरित करते हुए तीन दिवसीय 73 वें वर्चुअल वार्षिक निरंकारी संत समागम के समापन दिवस को अपने प्रवचनो में व्यक्त किए। इस समागम का संत निरंकारी मिशन की वेबसाइट एवं संस्कार टीवी चैनल पर विश्व में फैले लाखो श्रद्धालु भक्तों द्वारा आनंद प्राप्त किया गया।
इस सम्मेलन का लाभ संत नगर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भी लिया उक्त जानकारी निरंकारी मंडल के प्रवक्ता कन्हैयालाल साधवानी ने देते हुए बताया कि सदगुरु माता सुदीक्षा ने कहा कि जीवन के हर पहलू में स्थिरता की आवश्यकता है। परमात्मा स्थिर शाश्वत एवं एक रस है। जब हम अपना मन इसके साथ जोड देते है तो मन में भी ठहराव आ जाता है। जिससे हमारी विवेकपूर्ण निर्णय लेने की क्षमता बढ जाती है और जीवन हर उतार चढाव का सामना हम उचित तरीके से कर पाते है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved