जबलपुर। शुद्ध डेयरी और बेकरी प्रोडक्ट के मामले में शहर का जाना पहचाना नाम बन चुका भारामल स्वीटस ग्राहकों के जायके को लगातार बढ़ा रहा है। फास्ट फूड से लेकर बेकरी प्रोडक्ट तक भारामल में एक विशाल श्रृंखला खड़ी की है जिस के बैनर तले लगातार ग्राहकों का विश्वास भी भारमल के प्रति बढ़ता ही जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है यहां बन रहे प्रोडक्ट की क्वालिटी और शुद्धता 100 प्रतिशत पैमानों पर खरी उतरे, इस लिहाज से निरंतर काम किया जा रहा है। कहने को शहर में मिष्ठान की कई दुकानें हैं लेकिन भारमल की शुद्धता के चर्चे शहर भर में होते हैं। इसके अलावा यहां मिलने वाला फास्ट फूड युवाओं को भी खासा आकर्षित करता है ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved