जबलपुर। शहर में जहां एक बार फिर कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है। वहीं कोरोना अब फिर जानलेवा हो रहा है। शहर में आज कोरोना संक्रमित एक 73 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सिविल लाइन निवासी 73 वर्षीय मरीज बीते दिनों निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रसल चौक स्थित निजी अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा था। आज आज सुबह कार्डियेक अरेस्ट आने के बाद मरीज ने कोविड वार्ड में दम तोड़ दिया। जानकारी हो कि शहर में तेजी से कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है। गत दिवस भी कोरोना के 6 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या 41 हो गई है।
मोक्ष ने किया अंतिम संस्कार
आज कोरोना संक्रमित मरीज की मौत होने के बाद प्रशासन के अनुरोध पर मानव सेवा संस्था मोक्ष के संचालक आशीष ठाकुर एवं उनकी टीम द्वारा चौहानी में कोरोना प्रोटोकॉल से मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी हो कि पूर्व में भी मोक्ष के आशीष ठाकुर एवं उनकी टीम द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल पहुंचाने से लेकर उनके अंतिम संस्कार का कार्य किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved