विंडहॉक। नामीबिया (Namibia) की नई और पहली महिला राष्ट्रपति (First female President) नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह (Netumbo Nandai-Ndaitwah) बनी है। चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आधिकारिक परिणाम के अनुसार 72 वर्षीय नंदी-नदैतवा (72 year old Nandi-Ndaitwa) ने 57 प्रतिशत वोटों के साथ जीत हासिल की। नंदी की ये जीत उस चुनावी दावों के विपरित है जिसमें ये कहा जा रहा था कि उन्हें दूसरे चरण के लिए जाना पड़ सकता है।
बता दें कि राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने के बाद नंदी-नदैतवा ने कहा कि नामीबियाई राष्ट्र ने शांति और स्थिरता के लिए मतदान किया है।
विपक्षी दलों ने जीत को किया अस्वीकार
चुनाव में कुछ तकनीकी समस्याओं, जैसे मतपत्रों की कमी और अन्य मुद्दों के कारण विपक्षी दलों ने परिणामों को अस्वीकार कर दिया है। इसके कारण चुनाव अधिकारियों ने मतदान को शनिवार तक बढ़ा दिया। मतदान के लिए लंबी कतारों के कारण कुछ मतदाताओं को 12 घंटे तक इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने पहले दिन ही मतदान छोड़ दिया। इस मामले में विपक्षी दलों का कहना है कि मतदान का विस्तार अवैध था और वहीं उन्होंने परिणामों को अदालत में चुनौती देने का वादा किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved