• img-fluid

    नेपाल में 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 5 भारतीयों समेत 45 यात्रियों की मौत की आशंका

  • January 15, 2023

    काठमांडू: येति एयरलाइंस (Yeti Airlines)  का एक ATR-72 विमान पोखरा (Pokhara) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला येती एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान रविवार सुबह 11 बजे कास्की जिले के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अब तक कुल 45 शव बरामद किए गए हैं. मुख्य जिला अधिकारी टेक बहादुर केसी ने स्थानीय मीडिया को ये जानकारी दी है. पोखरा में दुर्घटना ग्रस्त हुए येति एयरलाइंस के विमान पर सवार 5 भारतीयों समेत सभी 72 यात्रियों की मौत की होने की आशंका है. अधिकारियों ने कहा कि किसी के जिंदा बचने की गुंजाइश बहुत कम है. विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे.

    येती एयरलाइंस (Yeti Airlines) के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने मीडिया को बताया कि पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है. इस प्लेन क्रैश के बारे में और जानकारी मिलने का अभी इंतजार है. दुर्घटनास्थल पर हेलिकॉप्टर के साथ एक बचाव दल तैनात किया गया है. प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक 68 यात्रियों के साथ विमान ने काठमांडू से पोखरा (Pokhara) के लिए उड़ान भरी थी. लगभग 20 मिनट बाद बाद ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो कि अपने गंतव्य से कुछ किलोमीटर दूर था. बचाव अभियान जारी है.


    बहरहाल अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि येति एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त विमान पर सवार 68 यात्रियों में से 10 विदेशी नागरिक थे. जिनमें 5 भारतीय भी थे. येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने स्थानीय मीडिया से कहा कि विमान पर 2 शिशुओं सहित 10 विदेशी नागरिक सवार थे. विमान में 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, 1 अर्जेंटीनी और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे. भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेपाल में दुखद विमान हादसे में लोगों की हुई मौत को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

    सिंधिया ने कहा कि मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. बताया गया कि येति एयरलाइंस का ये विमान मध्य नेपाल में पोखरा (Pokhara) के पुराने और नए हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्थानीय अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे में आग लगी हुई थी और बचावकर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुटे थे. सभी बचाव एजेंसियां पहले आग बुझाने और यात्रियों को बचाने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं.

    पोखरा एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द
    रविवार को पोखरा में यति एयरलाइंस के विमान के क्रैश होने के बाद पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता टेकनाथ सितौला ने बताया कि पोखरा एयरपोर्ट से आज के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

    Share:

    5 फरवरी को सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी मैराथन

    Sun Jan 15 , 2023
    इन्दौर। एसोसिएशन ऑफ इंदौर मैराथनर्स (Association of Indore Marathoners) की सेंट्रल इंडिया (Central India) की सबसे बड़ी मैराथन (Marathon) इस साल 5 फरवरी को आयोजित की जाएगी। कोल इंडिया इंदौर मैराथन ( Coal India Indore Marathon) 2023 इस साल थीम ‘फाइट अगेंस्ट ओबेसिटी’ के साथ होगी। इस साल 25 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों के शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved